बालोतरा : जिले के डोली गांव में रविवार को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) की जोजरी बचाओ महारैली आयोजित हुई। रैली में पार्टी प्रमुख और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल पहुंचे। आरएलपी नेता थानसिंह डोली के नेतृत्व में पुष्प वर्षा के साथ बेनीवाल का स्वागत किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
जोजरी नदी बचाने की मांग
सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि यह आर-पार की लड़ाई है। जब तक सरकार ठोस और लिखित में आश्वासन नहीं देती, आंदोलन खत्म नहीं होगा। उन्होंने चेतावनी दी कि एक घंटे के भीतर मांगें नहीं मानी गईं तो जोधपुर कूच करेंगे।
बेनीवाल ने कहा कि जोजरी नदी बचाना और दूषित पानी की समस्या का समाधान इस आंदोलन की मुख्य मांग है।

दूषित पानी से बिगड़े हालात
जोधपुर की फैक्ट्रियों से निकलने वाला प्रदूषित पानी बालोतरा जिले के डोली, अराबा और कल्याणपुर क्षेत्र के हालात खराब कर रहा है। स्थानीय लोग लंबे समय से इस समस्या से जूझ रहे हैं। इसी को लेकर बेनीवाल डोली गांव में रैली में पहुंचे और सरकार पर गंभीर आरोप लगाए।
कानून व्यवस्था पर भी साधा निशाना
बेनीवाल ने कहा कि प्रदेश में बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं हैं और नेता भी खतरे में हैं। मुख्यमंत्री को जेल से कई बार धमकियां मिल चुकी हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान का नौजवान अब बदलाव चाहता है और दोनों बड़ी पार्टियों से ऊब चुका है।

एसआई भर्ती और वोट चोरी पर आरोप
सांसद बेनीवाल ने कहा कि एसआई भर्ती घोटाले की जांच बड़े स्तर पर होनी चाहिए। उन्होंने वोट चोरी के आरोप दोहराए और कहा कि चुनाव आयोग सफाई देता रहता है, लेकिन असलियत सामने आनी चाहिए।
उन्होंने यह भी कहा कि अगर उपराष्ट्रपति पद से जगदीप धनखड़ को हटाया गया है, तो देश को कारण बताया जाए।

ओसियां विधायक प्रकरण पर बयान
बेनीवाल ने ओसियां विधायक के साथ हुई घटना को गलत बताया और कहा कि हमारे लोगों की बेइज्जती बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि जाति प्रमाण पत्र और हलफनामे की जांच कर असलियत सामने लाई जाएगी।
केंद्रीय मंत्री शेखावत पर तंज
बेनीवाल ने कहा कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जोजरी नदी पर रिवर फ्रंट बनाने की बातें की थीं, लेकिन अब तक केवल दूषित पानी की समस्या ही बनी हुई है