बिन्नी मिल नीलकंठ महादेव मंदिर में तिरंगे संग गूंजा भारत माता का जयघोष

0
54
bengaluru-binny-mill-independence-day-celebration
bengaluru-binny-mill-independence-day-celebration

स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति से सराबोर समारोह
बेंगलुरु : स्वतंत्रता दिवस का पावन प्रभात, मंदिर की घंटियों की गूंज और तिरंगे की लहराती शान — 15 अगस्त को नीलकंठ महादेव मंदिर, बिन्नी मिल में ऐसा ही अनुपम दृश्य देखने को मिला। जैसे ही पवित्र ध्वजस्तंभ पर तिरंगा फहराया गया, “भारत माता की जय” और “वन्दे मातरम्” के जोशीले नारे पूरे वातावरण में गूंज उठे। श्रद्धालु और समाजजन देशभक्ति की भावना में सराबोर हो उठे।

पदाधिकारियों का योगदान

समारोह को सफल बनाने में समाज के पदाधिकारियों ने पूरे उत्साह और समर्पण से योगदान दिया। अध्यक्ष गणपतलाल आकोदिया, उपाध्यक्ष कालूराम भाना, दयाराम कलवानियां, कोषाध्यक्ष धनराज सारण, सह-कोषाध्यक्ष जगदीश सारण, सचिव रतनलाल भाम्भु, सह-सचिव सम्पत पुनिया, तथा सलाहकार नोरतमल लुमरोड़, तेजाराम गोदारा, दिनेश बेरवाल ने अपनी सक्रिय उपस्थिति से देशप्रेम की भावना को और प्रबल किया।

विशेष सहभागिता

कार्यक्रम में समाज के अनेक वरिष्ठजन और गणमान्य सदस्य भी उपस्थित रहे। मित्र मंडल अध्यक्ष चेनाराम कासनिया, रवि सारण, भंवरलाल पिचकिया, छोटूराम कुड़िया, रामलाल गोदारा, सोहनलाल, शेषाराम, गोदाराम पुनिया, बाबूलाल भांभू, प्रकाश सिरोही, माधुराम चांगल, पुनाराम, माणक दुकतावा, तुलसाराम और धर्मेन्द्र ने अपनी उपस्थिति से आयोजन को गरिमा प्रदान की।

राष्ट्रगान के साथ समापन


कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान की मधुर ध्वनि के साथ हुआ, जहां सभी ने संकल्प लिया कि वे देश की एकता, अखंडता और गौरव की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here