कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में सोमवार सुबह एक बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गई। HAL के मेन गेट के पास चलती BMTC बस में अचानक आग लग गई। ड्राइवर और कंडक्टर की सूझबूझ से 60 से ज्यादा यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
चलते समय इंजन से उठा धुआं
यह घटना सोमवार सुबह 5:10 बजे हुई। BMTC बस (संख्या KA57 F 4568) मैजेस्टिक से काडुगोडी जा रही थी। रास्ते में बस के चलते समय इंजन से अचानक धुआं उठता दिखा। चालक जयचंद्र और कंडक्टर चौडप्पा ने तुरंत बस को रोका और आग फैलने से पहले सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
जलकर खाक हुई बस, वीडियो वायरल
यात्रियों को बाहर निकालने के कुछ ही मिनटों बाद बस में भीषण आग लग गई और वह पूरी तरह जलकर खाक हो गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
दमकल विभाग ने बुझाई आग
घटना की सूचना मिलते ही HAL दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। यह घटना एचएएल पुलिस स्टेशन क्षेत्र में हुई।
जांच में जुटी BMTC
BMTC की टीम इस घटना को गंभीरता से लेते हुए आग लगने के कारणों की जांच कर रही है। फिलहाल, इस हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।