बेंगलुरु: कर्नाटक पुलिस ने एवेन्यू रोड पर स्थित माया सिल्क साड़ी स्टोर के मालिक उमेद राम और उसके कर्मचारी महेंद्र सीरवी को 55 वर्षीय महिला हम्पम्मा की पिटाई करने के आरोप में गिरफ्तार किया। महिला पर दुकान से 61 साड़ियां चुराने का आरोप था। पहले महिला को चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद कन्नड़ संगठनों के विरोध के चलते दुकानदार और उसके कर्मचारी को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
महिला ने शराब के लिए साड़ियां चुराईं
पुलिस के अनुसार, घटना 20 सितंबर को हुई थी जब आंध्र प्रदेश के गुंटकल की रहने वाली हम्पम्मा दुकान में घुसी और एंट्री गेट पर रखी साड़ियों का एक बंडल चुरा ले गई। साड़ियों की कीमत 91,500 रुपये बताई गई। 21 सितंबर को जब उमेद राम दुकान पर लौटा तो उसे चोरी का पता चला। सीसीटीवी फुटेज में हम्पम्मा को साड़ी चुराते हुए देखा गया। अगले दिन महिला दोबारा दुकान के पास दिखी, तभी राम और महेंद्र ने उसे पकड़कर बुरी तरह पीटा।
मारपीट का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा गया कि उमेद राम महिला को घसीटते हुए दुकान से बाहर लाता है और लात-घूंसे मारता है। वीडियो में महिला जमीन पर गिरी हुई दिखी और आरोपी उसके सीने और पेट पर बार-बार लात मारते रहे। महिला मदद की गुहार लगाती रही, लेकिन आसपास मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे।
विरोध के बाद दुकानदार गिरफ्तार
पहले पुलिस ने दुकान मालिक की शिकायत पर महिला को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बाद में जब वीडियो वायरल हुआ तो कन्नड़ संगठनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। विरोध के बाद पुलिस ने उमेद राम और महेंद्र सीरवी के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया। पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) एस. गिरीश ने बताया कि दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है