बिहार में नई सरकार बनने के तुरंत बाद प्रशासन एक्शन मोड में दिखाई दे रहा है। सड़क पर अवैध अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी देते हुए साफ कहा गया है कि यदि दोबारा अतिक्रमण करते पकड़े गए तो पहले से अधिक जुर्माना वसूला जाएगा। कई शहरों में चल रहे इस अभियान के दौरान अतिक्रमणकारियों में अफरातफरी का माहौल देखा गया।
समस्तीपुर में सरकार बनते ही शुरू हुआ अभियान
सरकार गठन के कुछ ही घंटों बाद ‘ऑपरेशन बुलडोजर’ की शुरुआत समस्तीपुर में हुई। रेलवे स्टेशन से सटे माल गोदाम चौक के पास अतिक्रमण हटाने के लिए रेलवे सुरक्षा बल, रेल पुलिस और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की। इस दौरान कई जगह अतिक्रमणकारियों की पुलिस से नोकझोंक भी हुई। लोगों ने विकल्प तलाशने के लिए समय मांगा, जिस पर प्रशासन ने 10 दिनों की मोहलत दी है।
लखीसराय में DM–SP के नेतृत्व में कड़ी कार्रवाई
लखीसराय में रविवार को भी प्रशासन का बुलडोजर सड़कों पर उतरा। डीएम मिथिलेश मिश्र और एसपी अजय कुमार के नेतृत्व में चल रहे इस अभियान में पक्के और कच्चे दोनों प्रकार के निर्माण हटाए गए। एडीएम नीरज कुमार और एसडीएम प्रभाकर कुमार की निगरानी में कई स्थानों पर अतिक्रमण पूरी तरह हटाया गया। सुबह से शुरू हुआ यह अभियान लगभग तीन घंटे तक चला। दुकानों के आगे निकाले टीन शेड, सड़क पर बने अवरोध और अवैध निर्माण बुलडोजर से ध्वस्त किए गए। प्रशासन ने साफ चेतावनी दी कि समय पर अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो दोबारा बुलडोजर चलेगा और अधिक जुर्माना लगेगा।
सीतामढ़ी में जेसीबी से सड़क को कराया गया खाली
सीतामढ़ी नगर निगम और यातायात विभाग ने संयुक्त अभियान चलाकर गौशाला चौक से पुनौरा धाम मंदिर द्वार तक सड़क को अतिक्रमण मुक्त किया। एक जेसीबी, दो ट्रैक्टर और 20 मजदूरों की मदद से कई अवैध ढांचों को हटाया गया। दूसरे दिन भी अतिक्रमणकारियों के लाखों के सामान जब्त किए गए और करीब 9,500 रुपये जुर्माना वसूला गया।
दानापुर में गुमटियां, झोपड़ियां ढहाईं गईं
दानापुर में नप प्रशासन ने दूसरे दिन भी कार्रवाई जारी रखी। हाथी खाना मोड़ से सगुना मोड़ तक झोपड़ियों और गुमटियों को बुलडोजर से हटाया गया। अतिक्रमणकारियों से 4,800 रुपये जुर्माना वसूला गया। पूरा अभियान प्रशिक्षु आईएएस विग्नेश टीए और नप इओ रवि कुमार के नेतृत्व में संचालित हुआ।
भागलपुर में 13,500 रुपये का जुर्माना
भागलपुर में नगर निगम ने तिलकामांझी से आदमपुर तक अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। सड़क किनारे किए गए अवैध निर्माण हटाए गए और कई दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि दोबारा अतिक्रमण पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अभियान के दौरान कुल 13,500 रुपये का जुर्माना वसूला गया।
पूरे बिहार में लगातार जारी है अभियान
नई सरकार के बाद प्रशासनिक सक्रियता कई जिलों में साफ नजर आ रही है। सीतामढ़ी, समस्तीपुर, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, दानापुर, लखीसराय और बिहारशरीफ समेत दर्जनभर शहरों में अवैध निर्माण हटाए जा रहे हैं। कई स्थानों पर लोगों से झड़प भी हुई, लेकिन इसके बावजूद प्रशासन लगातार अभियान को आगे बढ़ा रहा है। प्रशासन ने स्पष्ट संदेश दिया है कि सड़क पर किए गए अवैध कब्जे किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे और समय पर अतिक्रमण नहीं हटाने पर कड़ी कार्रवाई के साथ भारी जुर्माना लगाया जाएगा।


