BJP सांसद बालकनाथ ने दिया बड़ा बयान, कहा- वसुंधरा राजे के नेतृत्व में लड़ा जाएगा विधानसभा चुनाव

0
36

राजस्थान में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनावों में सीएम फेस को लेकर अलवर के सांसद बाबा बालकनाथ ने बड़ा बयान दिया है। बाबा का कहना है कि वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में ही 2023 का विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा। बाबा बालकनाथ का यह बयान सियासी हलकों में चर्चा का विषय बन गया है। लोकसभा के बाहर दिए गए इस बयान की राजस्थान में बड़ी चर्चा हो रही है।

इस साल नवंबर-दिसंबर में राजस्थान विधानसभा चुनाव होंगे। परन्तु बीजेपी किसके चेहरे पर चुनाव लड़ेगी। इस सवाल के जवाब में बाबा बालकनाथ ने कहा है कि पार्टी पूर्व सीएम वसुन्धरा राजे को ही अपना फेस बनाएगी। दिल्ली में लोकसभा से निकलते वक्त अलवर सांसद बालकनाथ ने मीडिया के सवालों के जवाब में कहा कि वसुंधरा राजे दो बार राजस्थान की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं। बीजेपी की बड़ी नेता हैं। वे अभी पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं। उनके नेतृत्व में ही 2023 में विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा और शीर्ष नेतृत्व का भी वसुन्धरा को साथ रहेगा।

उन्होंने कहा कि पार्टी का मुख्य मकसद राजस्थान में बीजेपी की सरकार को लाना है। इसके लिए पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित राजस्थान के सभी अन्य वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा। बाबा के इस बयान ने सतीश पूनिया खेमे, ओम बिरला गुट और गजेन्द्रसिंह शेखावत की टीम के माथे पर चिंता की लकीरें गहराई हैं। अलवर सांसद बाबा बालकनाथ का वसुंधरा राजे को लेकर दिया गया बयान अब भाजपा के साथ ही राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है। हालांकि, अभी तक इस बयान के बाद किसी की कोई प्रतिक्रिया नहीं है।

mahatvapoorna
Author: mahatvapoorna

.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here