CM गहलोत की बड़ी घोषणा, राजस्थान में एक अप्रेल से पांच सौ रूपए में गैस सिलेंडर देंगे

0
36

जयपुर। सीएम अशोक गहलोत ने आज अलवर में कांग्रेस की चुनावी सभा के दौरान राहुल गांधी के सामने एक बड़ी घोषणा की है। गहलोत सरकार चुनावी साल में अप्रेल से जनता को पांच सौ रुपए में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराएगी। इसके लिए अलग कैटेगिरी बनाई जाएगी और उन लोगों को इसका लाभ मिल सकेगा। अभी सभी को 1057 रूपए में गैस सिलेंडर मिलेगा। संभवत: सरकार अपनी ओर से पांच सौ रूपए से ज्यादा की सब्सिडी देगी। पहले केन्द्र सरकार की ओर से गैस सब्सिडी मिलती थी लेकिन उसे बंद कर दिया गया। गहलोत सरकार अगले माह जनवरी में बजट लेकर आएगी। इसमें इसे शामिल करेगी। यहीं नहीं गृहिणियों को रसोई के सामान का किट भी देंगे।

नेताओं को रस्सी तोड़नी चाहिए
इस मौके पर जनसभा को सम्बोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि यात्रा में एक रस्सी दिखी है। इस रस्सी के अंदर तो वरिष्ठ नेता और रस्सी के बाहर छोटे नेता और कार्यकर्ता है। हमें इनकी आवाज सुननी है। इस रस्सी को तोड़ना जरूरी है। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और आम आदमी की आवाज हमारी सरकार में सुनाई देनी चाहिए। जन सभा में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित अन्य नेता भी रहे। राहुल गांधी ने राजस्थान की चिरंजीवी योजना की तारीफ की और कहा कि सबका इलाज फ्री में हो रहा है। चिरंजीवी योजना तो पूरे देश में लागू होनी चाहिए। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सभी नेता मिलजुलकर और एकता के साथ काम करेंगे तो कांग्रेस को कोई नहीं हरा पाएगा।पार्टी के नेताओं को संगठन को और ताकतवर बनाने का काम करना चाहिए। खड़गे ने केन्द्र सरकार पर भी आरोप लगाए और कहा कि आम आदमी इससे परेशान है।

mahatvapoorna
Author: mahatvapoorna

.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here