Covid 19: सब-वैरिएंट JN.1 को लेकर कर्नाटक भी अलर्ट, अन्य बीमारियों वाले लोगों को फेस मास्क लगाने की सलाह

0
17
Covid 19: सब-वैरिएंट JN.1 को लेकर कर्नाटक भी अलर्ट, अन्य बीमारियों वाले लोगों को फेस मास्क लगाने की सलाह
Covid 19: सब-वैरिएंट JN.1 को लेकर कर्नाटक भी अलर्ट, अन्य बीमारियों वाले लोगों को फेस मास्क लगाने की सलाह

COVID-19 के बढ़ते मामलों के बीच कर्नाटक सरकार ने सोमवार को 60 साल से अधिक उम्र के ऐसे लोगों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है जो खांसी, सर्दी और बुखार के साथ ही अन्य बीमारियों से पीड़ित हैं। कर्नाटक सरकार ने पड़ोसी राज्य केरल में कोविड-19 के सब-वेरिएंट JN.1 का एक मामला सामने आने के बाद यह एडवाइजरी जारी की है

कोरोना वायरस (COVID-19) के बढ़ते मामलों के बीच कर्नाटक सरकार ने सोमवार को 60 साल से अधिक उम्र के ऐसे लोगों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है जो खांसी, सर्दी और बुखार के साथ ही अन्य बीमारियों से पीड़ित हैं। कर्नाटक सरकार ने पड़ोसी राज्य केरल में कोविड-19 के सब-वेरिएंट JN.1 (Coronavirus Sub-variant JN.1) का एक मामला सामने आने के बाद यह एडवाइजरी जारी की है। स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडु राव ने पत्रकारों से कहा कि अधिकारियों को ऐसे लक्षण वाले लोगों और संदिग्ध मामलों की जांच तथा सीमावर्ती जिलों में निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और लोगों की आवाजाही तथा उनके एकत्रित होने पर अभी किसी तरह की पाबंदी की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने बताया कि सरकार एक परामर्श लेकर आएगी। राव ने कहा, “अभी चिंता की कोई बात नहीं है। हमने शनिवार को एक बैठक की थी और डॉ. के रवि की अगुवाई वाली हमारी तकनीकी सलाहाकार समिति ने कल मुलाकात की थी और उठाए जाने वाले कदमों के संबंध में हमारी अधिकारियों तथा विशेषज्ञों के साथ चर्चा हुई है।”

स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा, “60 वर्ष से अधिक आयु और हृदय एवं गुर्दे संबंधी बीमारियों तथा खांसी, सर्दी और बुखार से पीड़ित लोगों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य है। हम जनता को यह सूचना दे रहे हैं। साथ ही हमने अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों से तैयार रहने को कहा है। कोडागु, दक्षिण कन्नड़, चामराजनगर जैसे सीमावर्ती जिलों में अधिक निगरानी होनी चाहिए जिनकी सीमा केरल से लगती है।

admin
Author: admin

News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here