दिल्ली एयरपोर्ट का एक रनवे 3 महीने के लिए रहेगा बंद, रोजाना 115 फ्लाइट्स पर पड़ेगा असर

0
53
दिल्ली एयरपोर्ट का एक रनवे 3 महीने के लिए रहेगा बंद, रोजाना 115 फ्लाइट्स पर पड़ेगा असर
दिल्ली एयरपोर्ट का एक रनवे 3 महीने के लिए रहेगा बंद, रोजाना 115 फ्लाइट्स पर पड़ेगा असर

नई दिल्ली: दिल्ली एयरपोर्ट का एक अहम रनवे 10/28 आज 15 जून से 15 सितंबर 2025 तक अपग्रेड कार्य के चलते अस्थायी रूप से बंद किया जा रहा है। इस फैसले का असर रोजाना की लगभग 115 उड़ानों पर पड़ेगा। हालांकि एयरपोर्ट अथॉरिटी का कहना है कि यह अस्थायी असुविधा यात्रियों को भविष्य में बेहतर सुविधा देने के लिए की जा रही है, विशेषकर कोहरे के मौसम में यात्रियों को राहत देने के उद्देश्य से।

रनवे पर होंगे दो बड़े तकनीकी अपग्रेड

DIAL (दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड) के सीईओ विदेह जयपुरियार ने बताया कि रनवे 10/28 पर दो महत्वपूर्ण बदलाव किए जा रहे हैं। पहला – रनवे पर लगा पुराना इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (ILS) को अब अपडेट किया जा रहा है जिससे विमानों की लैंडिंग और टेकऑफ ज्यादा सटीक और सुरक्षित हो सकेगी। दूसरा – रनवे के “10” वाले हिस्से पर अब कैटिगरी 3-B सिस्टम लगाया जाएगा, जो फॉग यानी कम विजिबिलिटी की स्थिति में भी विमानों को सुरक्षित लैंड कराने में मदद करता है। अभी तक इस साइड पर यह सुविधा नहीं थी।

57 उड़ानें कैंसिल, बाकियों के समय में बदलाव

सीईओ विदेह जयपुरियार के अनुसार, रनवे के बंद रहने से दिल्ली एयरपोर्ट की कुल उड़ानों में लगभग 7% का प्रभाव पड़ेगा। 43 आगमन और 43 प्रस्थान वाली फ्लाइट्स के टाइमिंग में बदलाव किया गया है, जिसे एयरलाइंस ने एडजस्ट कर लिया है। इसके अलावा 57 आगमन और 57 प्रस्थान उड़ानों को रद्द भी किया गया है। हालांकि DIAL का कहना है कि यह प्रभाव बहुत न्यूनतम है, क्योंकि सामान्य दिनों में भी 3-5% उड़ानें रद्द होती हैं।

यात्रियों को एयरलाइंस और एयरपोर्ट की ओर से एडवांस में सूचना दे दी गई है ताकि वे अपने यात्रा कार्यक्रम उसी के अनुसार बना सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here