नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में मजदूर की मौत का एक दर्दनाक मामला सामने आया है। सिविल लाइंस क्षेत्र के चंद्रावल वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में काम के दौरान करंट लगने से मजदूर संजू यादव की मौत हो गई। पुलिस ने लापरवाही से हुई मौत का मामला दर्ज कर लिया है और ठेकेदार को जांच में शामिल होने के लिए कहा है।
करंट लगते ही बेहोश हुआ मजदूर
पुलिस के अनुसार, यह घटना तब हुई जब मृतक संजू यादव आउटलाइन चोकिंग पंप की सफाई कर रहा था। उसी दौरान जॉइंट पॉइंट पर उसे बिजली का तेज झटका लगा, जिससे वह मौके पर ही बेहोश हो गया। संजू को अन्य कर्मचारियों द्वारा तुरंत संत परमानंद अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
नोएडा निवासी था मृतक, पोस्टमार्टम के बाद शव सौंपा गया
मृतक की पहचान ग्राम छिजारसी, नोएडा निवासी 25 वर्षीय संजू यादव के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस हादसे की पूरी जांच की जा रही है और ठेकेदार की भूमिका की भी जांच की जाएगी।
शिमला में भी सामने आया लापरवाही का मामला
ऐसा ही एक मामला हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में भी सामने आया है। चौपाल थाना क्षेत्र के तहत बिजली लाइन पर बिना सुरक्षा उपकरण के काम कर रहे एक मजदूर को करंट लग गया। मजदूर की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसे आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है।
बिना सुरक्षा उपकरण के काम करवा रहा था ठेकेदार
धाची गांव निवासी नजीर अहमद ने बताया कि ठेकेदार राजेश ने उसके भाई को फोन कर लाइन बदलने के लिए बुलाया था। काम के लिए केवल रस्सी दी गई, कोई अन्य सुरक्षा उपकरण नहीं दिए गए। सुनथ गांव में तार हटाते समय महबूब खंभे पर चढ़ा और करंट लगने से नीचे गिर पड़ा।
गंभीर हालत में मजदूर को शिमला रेफर किया गया
स्थानीय लोगों की मदद से महबूब को पहले सीएच नेरवा और फिर आईजीएमसी शिमला भेजा गया। पुलिस ने ठेकेदार की लापरवाही मानते हुए भारतीय न्याय संहिता की धारा 125 और 125(ए) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।