📍 बालोतरा : जीनगर समाज में आज अपार हर्ष और गर्व का माहौल है। समाज के होनहार सदस्य और बाड़मेर निवासी देव किशन राठौड़ को उनकी उत्कृष्ट कार्यशैली और निष्ठा के आधार पर उप निरीक्षक से निरीक्षक पद पर पदोन्नत किया गया है। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह भाटी, नीरज शर्मा (आरपीएस वृताधिकारी सिवाना) तथा देव किशन राठौड़ के माता-पिता की उपस्थिति में उन्हें थ्री स्टार लगाकर सम्मानित किया गया।

समाज में उत्साह और गर्व का वातावरण
यह अवसर पूरे समाज के लिए गर्व का प्रतीक बन गया। देव किशन राठौड़ की इस उपलब्धि पर जीनगर समाज सहित समस्त परिचितों में खुशी की लहर दौड़ गई। समाज के लोगों ने कहा कि राठौड़ ने अपनी लगन, ईमानदारी और सेवा भावना से समाज का नाम रोशन किया है।
युवाओं के लिए बनी प्रेरणा
समाजजनों ने देव किशन राठौड़ को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनकी यह सफलता युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है। इसके अलावा उन्होंने विश्वास जताया कि राठौड़ भविष्य में भी प्रदेश की पुलिस सेवा में उत्कृष्ट योगदान देते रहेंगे और समाज का गौरव बढ़ाएंगे।


