भजनों पर भावविभोर हुए श्रद्धालु

0
38
भजनों पर भावविभोर हुए श्रद्धालु
भजनों पर भावविभोर हुए श्रद्धालु

बेंगलूरु। अखिल भारतीय जाट समाज, बेंगलूरु का वार्षिक महासम्मेलन समारोह एवं महाशिवरात्रि महोत्सव मागड़ी रोड, माचोहल्ली स्थित जाट समाज भवन में संपन्न हुआ। भवन में भगवान शिव का भव्य दरबार सजाया गया, जहां भक्तों ने श्रद्धा भाव से पूजन-अर्चन किया।

रात्रि जागरण के दौरान जीतू बंजारा एंड पार्टी द्वारा भजन संध्या प्रस्तुत की गई। भजनों की मधुर प्रस्तुति पर श्रद्धालु भावविभोर होकर देर रात तक झूमते और भक्ति में लीन होते रहे। गुरुवार को शिव पूजन के बाद आमसभा का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के विकास, सेवा कार्यों एवं आगामी योजनाओं पर विचार-विमर्श किया गया।

सभा के दौरान मंदिर की वार्षिक पूजा-पाठ एवं अन्य धार्मिक गतिविधियों की बोलियां समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर लगाईं। इस अवसर पर संस्था के सचिव रामनिवास ककड़ावा ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया, जबकि कोषाध्यक्ष कानाराम भडियार ने आय-व्यय का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया।

समारोह में समाज के अध्यक्ष कालूराम लामरोड़, पूर्व अध्यक्ष हनुमानराम जणावा, रवि कालेर, थानाराम करेशिया, श्यामलाल भंवाल, समाज के पूर्व सचिव एवं आसरलाई के पूर्व सरपंच थानाराम ककड़ावा, उपाध्यक्ष तेजाराम ढ़ाडिया, सह-सचिव रामलाल चांगल, ट्रस्टी भीकाराम ढ़ाडीया, मांगीलाल नारदणियां, मुकेश गारू, मनमोहन सिंह धायल, मदनलाल खिचड़, राजूराम ढ़ाका, सुभाष भाड़िया, राकेश नारदणियां सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

इसके अलावा, राजस्थान से पधारे समाज के प्रमुख व्यक्तित्व बद्री प्रसाद ढ़ाका, डॉ. ओमप्रकाश चौधरी, मांगीलाल काणिया, भुण्डाराम रोज, राजेंद्र चांगल, पारस ककड़ावा ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।

समारोह के अंत में समाज के अध्यक्ष कालूराम लामरोड़ ने सभी भामाशाहों, कार्यकर्ताओं एवं समाज के सहयोगियों का आभार व्यक्त किया और समाज की उन्नति में सहयोग देने की अपील की।

admin
Author: admin

News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here