‘शांति का त्यौहार’ कार्यक्रमः ठाणे में प्रेम रावत के संदेश से प्रेरित हुए हजारों लोग

0
3
'शांति का त्यौहार' कार्यक्रमः ठाणे में प्रेम रावत के संदेश से प्रेरित हुए हजारों लोग
'शांति का त्यौहार' कार्यक्रमः ठाणे में प्रेम रावत के संदेश से प्रेरित हुए हजारों लोग

ठाणे, महाराष्ट्र /मीडिया प्रभारी नारायण लाल सैणचा: राज विद्या केंद्र द्वारा आज एक्सिस लॉन, ठाणे, महाराष्ट्र में ‘शांति का त्यौहार’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 5000 लोगों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में प्रेम रावत जी के सन्देश का वीडियो प्रसारण किया गया, जिसमें प्रेम रावत जी ने कहा कि “जब अँधेरा हो जाये आपके जीवन में और ऐसा लगे कि हर एक चीज ने आपको छोड़ दिया है, पर अगर आपका स्वांस आपके अंदर आ रहा है और जा रहा है, तो वह शक्ति जो सारे विश्व को चला रही है, उसने आपको नहीं छोड़ा है। वह हमेशा आपके साथ है।

अगर सारी चीजें आपके विपरीत हो जाये, पर अगर वह चीज आपके साथ है तो सबकुछ ठीक है। आपको किसी चीज से डरने की जरूरत नहीं है। इस सन्देश को वहां आये सभी श्रोताओं ने बड़े ध्यानपूर्वक सुना और आगे भी सुनने की अपनी इच्छा व्यक्त की। इस कार्यक्रम ने लोगों को जीवन में शांति को अपनाने के लिए प्रेरित किया। प्रेम रावत एक विश्व प्रसिद्ध शिक्षक, बेस्टसेलिंग लेखक एवं मानवतावादी हैं और उन्होंने दो गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए हैं। वे संपूर्ण विश्व में अपने श्रोताओं को वास्तव में अपने आपसे जुड़ने और संतुष्टि का जीवन जीने के लिए प्रेरित करते हैं।

उनका संदेश उनके व्यक्तिगत अनुभव पर आधारित है, उन्होंने पिछले छः दशकों से अधिक समय में 5,500 से अधिक कार्यक्रमों को संबोधित किया है। उनका प्रेम रावत फाउंडेशन भारत में बनटोली (रांची) में ‘जन भोजन’ सुविधा भी संचालित करता है जिसमें बच्चों और बुजुर्गों को हर रोज पौष्टिक, स्थानीय भोजन और स्वच्छ पानी मिलता है। ऐसी ही सुविधाएं नेपाल और घाना में भी संचालित की जा रही हैं।

admin
Author: admin

News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here