पचपदरा: (रिपोर्टर रामसिंह राजपुरोहित) ग्राम पंचायत घड़ोई चारणान में आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय संबल शिविर का आयोजन किया गया, लेकिन दो–चार विभागों को छोड़कर किसी भी विभागीय अधिकारी ने भाग नहीं लिया। अधिकारियों की अनुपस्थिति से ग्रामीणों को समस्याओं के समाधान का कोई मौका नहीं मिल पाया, जिससे लोगों में नाराजगी हावी रही।
विभागों की गैरमौजूदगी, कार्यक्रम खाली हाथ
शिविर में केवल सरपंच द्वारा दस–बीस ग्रामीणों को एकत्रित कर भोजन उपलब्ध करवाया गया, और फिर शिविर समापन कर दिया गया। अमजन की किसी समस्या की सुनवाई तक नहीं हुई क्योंकि कोई अधिकारी शामिल नहीं था।

जनता की नाराज प्रतिक्रिया
स्थानीय लोगों ने कहा कि यह शिविर सिर्फ “खाना पूर्ति तक सीमित” है, पढ़ावनुमा दिखावा मात्र है। उनका मानना है कि सरकार की मंशा भी यही है कि कार्यक्रमों का नाम लिया जाए, लेकिन धरातल पर कोई वास्तविक समाधान न हो।

सूचना और आयोजन प्रक्रिया पर सवाल
ग्रामीणों ने उजागर किया कि शिविर की जानकारी एक दिन पहले दी गई, अगले दिन केवल भोजन का आयोजन हुआ और फिर समापन। भीषण गर्मी में आमजन को भारी परेशानी हुई, जबकि प्रशासनिक दल नदारद रहा।