जयपुर रेलवे मुख्यालय पर हुई बैठक में हनुमान बेनीवाल ने उठाए अहम मुद्दे

0
5
हनुमान बेनीवाल ने रेलवे बैठक में रखीं सुरक्षा, सफाई और विकास से जुड़ी मांगें
हनुमान बेनीवाल ने रेलवे बैठक में रखीं सुरक्षा, सफाई और विकास से जुड़ी मांगें

जयपुर। आज उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय पर आयोजित मंडलीय समिति की बैठक में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भाग लेकर रेलवे से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा की और विकास कार्यों, ट्रेनों के ठहराव तथा नई परियोजनाओं के प्रस्ताव रखे।

रेलवे सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठाने की मांग

चलती ट्रेनों में सुरक्षा की खामियों पर चिंता व्यक्त करते हुए हनुमान बेनीवाल ने विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर नए जीआरपी और आरपीएफ थाने खोलने की मांग रखी। उन्होंने सभी श्रेणी के कोचों में हथियारबंद सुरक्षा कर्मियों की तैनाती पर भी जोर दिया।

सफाई व्यवस्था को लेकर सख्त निर्देश

बेनीवाल ने रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में सफाई व्यवस्था को मजबूत करने के लिए काम कर रही एजेंसियों को समय पर सफाई के लिए पाबंद करने की बात कही।

बीकानेर-नागौर-मेड़ता रोड के बीच डेमू ट्रेन की मांग

जनहित में बीकानेर से नोखा और नागौर होते हुए मेड़ता रोड तक लोकल या डेमू ट्रेन दो फेरों में चलाने का प्रस्ताव रखा।

नागौर में आधुनिक गुड्स प्लेटफार्म का विकास

नागौर जिला मुख्यालय पर स्थित मैला मैदान में पशुओं के परिवहन हेतु आधुनिक गुड्स प्लेटफार्म विकसित करने की मांग रखी।

किसानों के लिए उचित मुआवजे की मांग

मेड़ता से पुष्कर और मेड़ता से रास तक नई रेलवे लाइन के लिए अधिग्रहित भूमि के मुआवजे में भेदभाव का मुद्दा उठाते हुए किसानों को उचित मुआवजा और अलग से पुनर्वास पैकेज देने की मांग की।

रेलवे लाइन दोहरीकरण और नई परियोजनाएं

बेनीवाल ने नागौर होते हुए बीकानेर तक रेलवे लाइन के दोहरीकरण के लिए बजट शीघ्र स्वीकृत करने की बात कही।
साथ ही नागौर से जायल होते हुए डीडवाना, डीडवाना से कुचामन तक नई रेलवे लाइन के सर्वे का प्रस्ताव बनाने की बात रखी।
उन्होंने पीपाड़ से भोपालगढ़, आसोप और संखवास होते हुए मुंडवा तक हुए सर्वे को वापस करवाने की भी मांग की।

ट्रेन ठहराव और विस्तार की मांग

बैठक में दिल्ली सराय रोहिल्ला ट्रेन को नियमित करने और दादर-भगत की कोठी ट्रेन को मेड़ता से डेगाना, कुचामन होते हुए फुलेरा अथवा जयपुर तक विस्तार करने की मांग रखी गई। नागौर जिले के मकराना, लाडनूं, कुचामन सिटी, नावां, छोटी खाटू, बड़ी खाटू तथा मारवाड़ मुंडवा स्टेशन को अमृत भारत योजना में शामिल करने की मांग दोहराई। कुचामन रेलवे स्टेशन पर एफओबी और लिफ्ट लगाने का प्रस्ताव भी रखा गया।

आचार्य महाश्रमण प्रवास को देखते हुए ट्रेन विस्तार

लाडनूं में आगामी वर्ष आचार्य महाश्रमण जी के एक वर्षीय प्रवास को देखते हुए कई ट्रेनों के विस्तार की मांग रखी।

विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव की मांग

नागौर और डीडवाना-कुचामन जिले के कई स्टेशनों पर विभिन्न ट्रेनों के ठहराव की मांग भी रखी गई। हनुमान बेनीवाल ने बैठक में समय-समय पर जनता और संगठनों से प्राप्त सुझावों और समस्याओं के समाधान के लिए भी मुद्दे उठाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here