एचडीएफसी बैंक ने नए ग्राहकों पर कसा शिकंजा
मुंबई: अगर आप एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के ग्राहक हैं तो सावधान हो जाइए—क्योंकि आपके सेविंग अकाउंट (Savings Account) पर नियम सख्त हो गए हैं। बैंक ने न्यूनतम बैलेंस (minimum balance) की लिमिट ढाई गुना बढ़ा दी है। पहले जहां शहरी और मेट्रो शाखाओं में 10,000 रुपये रखना जरूरी था, अब 1 अगस्त 2025 से नए अकाउंट धारकों को हर वक्त 25,000 रुपये बनाए रखने होंगे। अगर बैलेंस इस सीमा से कम हुआ तो बैंक सीधे चार्ज काट देगा। यह नियम फिलहाल सिर्फ 1 अगस्त 2025 के बाद खुलने वाले नए सेविंग अकाउंट पर लागू है, लेकिन बैंकिंग जगत में यह संकेत माना जा रहा है कि आगे पुराने ग्राहकों पर भी ऐसे बदलाव आ सकते हैं।
सरकारी बैंक ढील दे रहे, प्राइवेट बैंक कस रहे नियम
एक ओर सरकारी बैंक न्यूनतम बैलेंस की बाध्यता खत्म कर रहे हैं, वहीं प्राइवेट बैंक लगातार इसे बढ़ा रहे हैं। एचडीएफसी से पहले आईसीआईसीआई बैंक ने भी बड़ा बदलाव किया है। 1 अगस्त 2025 से नए सेविंग अकाउंट खोलने वालों के लिए न्यूनतम बैलेंस 10,000 रुपये से बढ़ाकर 50,000 रुपये कर दिया गया है, यानी 5 गुना ज्यादा।
- नियम सिर्फ 1 अगस्त 2025 के बाद खोले गए नए सेविंग अकाउंट पर लागू पुराने ग्राहकों के लिए फिलहाल पुराने नियम जारी सैलरी अकाउंट और BSBDA (बेसिक सेविंग बैंक डिपॉजिट अकाउंट) पर कोई असर नहीं बैंकिंग विशेषज्ञों के अनुसार, यह बदलाव ग्राहकों के लिए बड़ा आर्थिक दबाव बन सकता है, खासकर उन लोगों के लिए जो कम बैलेंस पर अकाउंट चलाते हैं।