
बेंगलुरु से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तेरह स्वयंसेवक दो हजार किलोमीटर साइकिल चलाकर श्रीराम लला का दर्शन करने अयोध्या पहुंचे। इनकी साइकिल यात्रा अठारह दिन में गंतव्य तक पहुंची। इस टोली ने रास्ते भर सुविधा अनुसार प्रातः या सायंकाल किसी न किसी नए स्थान शाखा लगाये ।
