📍 अमरावती/कुरनूल: आंध्र प्रदेश में शुक्रवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हुआ। हैदराबाद-बेंगलुरु हाइवे पर कुरनूल ज़िले के चिन्ना टेकुरु गांव के पास एक निजी ट्रैवल्स की लग्जरी बस में आग लग गई। इस दर्दनाक घटना में 20 लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 यात्री बस में सवार थे। प्रशासन ने बताया कि 12 शवों की पहचान की जा चुकी है और बाकी की पहचान की प्रक्रिया जारी है।
मोटरसाइकिल से टकराई बस, भड़की भीषण आग
शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह बस निजी कंपनी कावेरी ट्रैवल्स की थी। बस एक मोटरसाइकिल से टकराई, जिससे आग लग गई। कुछ ही मिनटों में पूरा वाहन आग की लपटों में घिर गया। हादसे के वक्त अधिकांश यात्री गहरी नींद में थे और एसी लग्जरी बस के दरवाज़े अंदर से लॉक थे, जिससे कई लोग बाहर नहीं निकल सके।
कुछ यात्री कूदकर बचे
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग इतनी तेज़ी से फैली कि यात्रियों को संभलने का मौका तक नहीं मिला। लगभग 12 लोग किसी तरह बस से कूदकर बाहर निकले, जिनमें कुछ गंभीर रूप से झुलस गए। राहत और बचाव दल तुरंत मौके पर पहुँचे और आग पर काबू पाया, लेकिन बस पूरी तरह जलकर राख हो गई।
मुख्यमंत्री नायडू ने जताया दुख
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने इस दर्दनाक हादसे पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने जिला प्रशासन को घायलों को तत्काल चिकित्सकीय सहायता और पीड़ित परिवारों को राहत देने के निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि “यह बेहद दुखद हादसा है, इसके कारणों की गहन जांच की जाएगी।”
एक हफ्ते पहले राजस्थान में भी हुआ था ऐसा हादसा
कुरनूल की यह घटना राजस्थान के जैसलमेर में हुई बस अग्निकांड के एक हफ्ते बाद हुई है, जिसमें तीन बच्चों सहित 22 लोगों की मौत हो गई थी। वह बस जोधपुर-जैसलमेर मार्ग पर चल रही थी और जांच में सामने आया कि एसी सिस्टम में शॉर्ट सर्किट के कारण गैस लीक से आग लगी थी

