खिवांदी गांव में सैन्य सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार, परिवार को था शादी की तैयारी का इंतजार
पाली: राजस्थान के चूरू जिले में बुधवार को हुए जगुआर फाइटर जेट क्रैश में पाली जिले के सुमेरपुर तहसील के खिवांदी गांव निवासी फ्लाइट लेफ्टिनेंट ऋषिराज सिंह देवड़ा शहीद हो गए। इस हादसे की खबर जैसे ही उनके पैतृक गांव पहुंची, पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। माता-पिता अपने होनहार बेटे के विवाह की तैयारी कर रहे थे, लेकिन हादसे की खबर ने पूरे परिवार को गमगीन कर दिया।
12वीं के बाद एनडीए में लिया दाखिला, 2023 में वायुसेना में हुए शामिल
पाली डेयरी फेडरेशन अध्यक्ष प्रताप सिंह बिठिया के अनुसार, ऋषिराज सिंह देवड़ा शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल थे और देशसेवा का सपना देखते थे। उन्होंने जोधपुर से 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद एनडीए, पुणे में दाखिला लिया और साढ़े तीन साल का कोर्स पूरा किया। वर्ष 2023 में ऋषिराज ने भारतीय वायुसेना में फ्लाइट लेफ्टिनेंट के पद पर ज्वॉइनिंग की थी। वर्तमान में वे सूरतगढ़ एयरबेस पर तैनात थे।

धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने गांव आए थे परिजन
परिवार के अनुसार, हाल ही में ऋषिराज के माता-पिता और दादी खिवांदी गांव में आयोजित माताजी के धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने आए थे। बुधवार को कार्यक्रम समाप्त होते ही वे जोधपुर के लिए रवाना हो गए थे। परिवार में माता-पिता, एक छोटा भाई और दादी हैं। ऋषिराज दो भाइयों में सबसे बड़े थे और अविवाहित थे।
तकनीकी खराबी से हुआ हादसा, जांच जारी
बुधवार दोपहर करीब 12:40 बजे चूरू के रतनगढ़ के भानुदा गांव के पास एक खेत में भारतीय वायुसेना का जगुआर विमान क्रैश हो गया। विमान सूरतगढ़ एयरबेस से ट्रेनिंग मिशन पर उड़ान भरा था। शुरुआती जांच में तकनीकी खराबी को हादसे की वजह माना जा रहा है। विमान में सवार पायलट और को-पायलट दोनों शहीद हो गए। मलबा खेतों में फैल गया और जगह पर बड़ा गड्ढा बन गया।
भारतीय वायुसेना की ओर से कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं। हादसे के वास्तविक कारणों का पता जांच पूरी होने के बाद सामने आएगा। गुरुवार को खिवांदी गांव में सैन्य सम्मान के साथ ऋषिराज सिंह देवड़ा का अंतिम संस्कार किया जाएगा।