अमित शाह ने जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर तोड़ी चुप्पी, कहा स्वास्थ्य कारण से छोड़ा पद

0
7
अमित शाह ने जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर तोड़ी चुप्पी, कहा स्वास्थ्य कारण से छोड़ा पद
अमित शाह ने जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर तोड़ी चुप्पी, कहा स्वास्थ्य कारण से छोड़ा पद

नई दिल्ली। पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों के चलते इस्तीफा देकर सभी को चौंका दिया था। विपक्षी दलों ने उनके इस्तीफे को लेकर सवाल उठाए, लेकिन अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने साफ कर दिया है कि धनखड़ ने अपनी व्यक्तिगत स्वास्थ्य समस्या के कारण ही पद छोड़ा है।

अमित शाह का बयान

एएनआई को दिए इंटरव्यू में अमित शाह ने कहा, “धनखड़ जी एक संवैधानिक पद पर आसीन थे और उन्होंने संविधान के अनुरूप अच्छा काम किया। उन्होंने अपनी व्यक्तिगत स्वास्थ्य समस्या के कारण इस्तीफा दिया। किसी को भी इसे लेकर बेवजह विवाद नहीं करना चाहिए।”

विपक्ष के सवाल

धनखड़ के इस्तीफे के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा था कि इसके पीछे “एक बड़ी कहानी” है। उन्होंने सवाल उठाया कि पूर्व उपराष्ट्रपति कहां गए और क्यों सार्वजनिक तौर पर नजर नहीं आ रहे। राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल और संजय राउत ने भी इस्तीफे पर सवाल खड़े किए थे।

कहां हैं जगदीप धनखड़

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार धनखड़ अभी भी वाइस प्रेसिडेंट एंक्लेव में ही रह रहे हैं। हालांकि, उनकी तरफ से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है और वे सार्वजनिक रूप से भी नहीं दिखे हैं। 6 अगस्त को राज्यसभा सचिवालय ने कौस्तुभ सुधाकर भालेकर को उनका निजी सचिव नियुक्त किया है, जो पहले भी उनके वरिष्ठ निजी सचिव रह चुके हैं।

क्या हैं हाउस अरेस्ट की अटकलें?

कुछ विपक्षी नेताओं ने दावा किया कि धनखड़ ‘हाउस अरेस्ट’ में हैं। इस पर अमित शाह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सत्य-असत्य की व्याख्या विपक्ष के बयानों पर आधारित नहीं होनी चाहिए और इस तरह की बातों पर हंगामा करने की जरूरत नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here