जयपुर में डंपर ने 17 गाड़ियों को मारी टक्कर, 13 की मौत

0
175
जयपुर डंपर हादसे की तस्वीर
जयपुर डंपर हादसे की तस्वीर

तेज रफ्तार डंपर ने मचाया कहर

जयपुर: जयपुर में सोमवार दोपहर हरमाड़ा के लोहा मंडी क्षेत्र में तेज रफ्तार डंपर ने एक के बाद एक 17 गाड़ियों को टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में 13 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 18 लोग घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कई मृतकों के शरीर क्षत-विक्षत हो गए। घायलों में से छह को गंभीर हालत में एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

हादसा लोहा मंडी पेट्रोल पंप के पास हुआ

पुलिस के अनुसार, दोपहर करीब 1 बजे डंपर लोहा मंडी पेट्रोल पंप की ओर से रोड नंबर-14 से हाईवे पर चढ़ने के लिए जा रहा था। इसी दौरान उसने कई वाहनों को जोरदार टक्कर मार दी। मौके पर मौजूद लोगों ने ड्राइवर को पकड़ लिया। जांच में पता चला कि वह नशे में था। चालक की पहचान कल्याण मीणा, निवासी विराटनगर के रूप में हुई है, जो वर्तमान में अस्पताल में भर्ती है।

300 मीटर दूर से टक्कर मारता हुआ आया

हेड कॉन्स्टेबल रविंद्र ने बताया कि डंपर खाली था और रोड नंबर-14 की ओर जा रहा था। करीब 300 मीटर की दूरी तक वह लगातार वाहनों और राहगीरों को टक्कर मारता हुआ आया। हादसे के तुरंत बाद घायलों को एंबुलेंस के ज़रिए अस्पताल भेजा गया।

रॉन्ग साइड से आकर मचाई तबाही

प्रत्यक्षदर्शी राकेश कुमार जांगिड़ और रामदयाल मीणा ने बताया कि यह हादसा उनके सामने हुआ। रॉन्ग साइड से आते हुए डंपर ने पहले एक बाइक को कुचला, फिर एक स्विफ्ट कार समेत तीन वाहनों को रौंद दिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि रोड के बीच में लगे बैरियर तक मुड़ गए। सड़क पर वाहनों के टूटे हुए पार्ट्स बिखरे पड़े थे।

पीछा करने पर डंपर दौड़ाया

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि डंपर लोहा मंडी रोड पर गजराज मैरिज गार्डन के सामने से रॉन्ग साइड आ रहा था। उसने पहले एक बाइक को टक्कर मारी, फिर जब लोगों ने पीछा किया तो ड्राइवर ने डंपर और तेज़ दौड़ा दिया। करीब एक किलोमीटर बाद वह अपनी लेन में आया और कई गाड़ियों को चपेट में लेते हुए 200 फीट एक्सप्रेस हाईवे की पुलिया से जा टकराया।

घायलों की संख्या बढ़ी, तीन की हालत गंभीर

हादसे में कुल 18 लोग घायल हुए हैं। इनमें तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है और उन्हें ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया गया है। अस्पताल प्रशासन ने सभी चिकित्सा टीमों को अलर्ट पर रखा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here