जैसलमेर। राजस्थान के जैसलमेर जिले के डांगरी गांव में हिरण शिकार रोकने पर हुए खेत सिंह हत्याकांड के बाद तनाव फैल गया है। बुधवार को आक्रोशित भीड़ ने कई दुकानों और गाड़ियों में आग लगा दी। गांव में हालात कर्फ्यू जैसे हो गए हैं। प्रशासन ने गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है और किसी बाहरी व्यक्ति को गांव में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है।
ग्रामीणों में दहशत, घरों से नहीं निकल रहे लोग
ग्रामीणों में डर का माहौल है। गीता नाम की महिला ने बताया, “खेत सिंह ने शिकार करने आए लोगों को रोका था, इसलिए उन्होंने उसकी हत्या कर दी। जब बड़े लोगों को मार सकते हैं, तो हमें भी डर लग रहा है।”
ग्रामीण कान सिंह ने बताया कि खेत सिंह अपने पशुओं के बाड़े में सो रहे थे, तभी हमलावरों ने धारदार हथियारों से हमला कर उन्हें पीट-पीटकर मार डाला। ग्रामीणों को आशंका है कि मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग उनके साथ भी मारपीट कर सकते हैं, जिससे लोग घरों से बाहर निकलने से डर रहे हैं।
घटना की पूरी कहानी
खेत सिंह सुमेलनगर का रहने वाला था और भेड़-बकरियां चराता था। कुछ दिन पहले उसकी कुछ शिकारियों से बहस हुई थी। मंगलवार-बुधवार की रात Swift कार में आए हमलावरों ने खेत सिंह पर हमला कर दिया। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने उसे फतेहगढ़ PHC और फिर बाड़मेर के राजकीय अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
गहने और नकदी भी लूटी
मृतक के भाई स्वरूप सिंह के अनुसार, हमलावर खेत सिंह के गले की चेन, अंगूठी और नकदी भी लूट ले गए। खेत सिंह ने अस्पताल में दिए पर्चा बयान में आरोपियों के नाम बताए थे।
तीन आरोपी गिरफ्तार, चौथे की तलाश
पुलिस ने लाडू खान, आलम खान और खेते खान को गिरफ्तार कर उनकी कार जब्त कर ली है। ग्रामीणों का कहना है कि हमलावर चार थे और सभी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार पर विचार
खेत सिंह के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया। परिजनों ने कहा कि सर्व समाज की बैठक के बाद ही अंतिम संस्कार का निर्णय लिया जाएगा।
दुकान में आगजनी, पुलिस बल तैनात
हत्या के बाद आक्रोशित भीड़ ने बुधवार शाम दूसरे पक्ष की एक टायर-ट्यूब की दुकान में आग लगा दी। इसके बाद हालात और बिगड़ गए। एसपी अभिषेक शिवहरे ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन गांव में भारी पुलिस बल तैनात है।
राजनीतिक बयानबाजी तेज
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने X पर पोस्ट कर घटना पर दुख जताया और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।
निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने विधानसभा में मुद्दा उठाते हुए कहा कि इस घटना से पूरे क्षेत्र में भय का माहौल है। उन्होंने दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की।
प्रशासन की निगरानी
कलेक्टर प्रताप सिंह और एसपी अभिषेक शिवहरे मौके पर मौजूद हैं और शांति बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं।