सरायकेला, झारखंड: शनिवार तड़के सरायकेला जिले में एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया, जब दक्षिण पूर्व रेलवे के चांडिल जंक्शन के पास सुबह करीब 4 बजे दो मालगाड़ियों में टक्कर हो गई और दोनों के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
चांडिल स्टेशन के पास हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार, टाटा से पुरुलिया की ओर जा रही आयरन लोडेड मालगाड़ी चांडिल स्टेशन पार करने के तुरंत बाद डाउन लाइन पर पटरी से उतर गई। इसी दौरान, विपरीत दिशा से आ रही दूसरी मालगाड़ी उससे टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ट्रेनों के कई डिब्बे पटरी से बाहर हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा पिटकी रेलवे गेट और चांडिल स्टेशन के बीच हुआ। तेज आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके की ओर दौड़े। उनका कहना था कि अगर यहां पर यात्री ट्रेन होती तो बड़ा जानी नुकसान हो सकता था।
राहत कार्य और जांच
घटना के बाद रेलवे की बड़ी टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। अधिकारियों ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल क्षतिग्रस्त ट्रैक को दुरुस्त कर रेल यातायात बहाल करने की दिशा में तेजी से काम चल रहा है।