📍 झुंझुनू : झुंझुनू शहर के बीरबल मार्केट में रविवार सुबह महिला अधिकारिता विभाग में सहायक प्रशासनिक अधिकारी और मार्केट के मालिक सुरेश सैन का शव बेसमेंट में फांसी के फंदे से लटका मिला। परिवार के अनुसार सुरेश पिछले कुछ महीनों से निजी कर्ज और सूदखोरों की मानसिक प्रताड़ना से परेशान थे। मौके से 4 पेज का सुसाइड नोट बरामद हुआ है।
7 लोगों के नाम लिखकर आरोप लगाया
सुरेश सैन ने सुसाइड नोट में 7 लोगों के नाम लिखकर आरोप लगाया कि उन्होंने पैसे लौटाए, लेकिन सूदखोरों ने लगातार ब्याज बढ़ाकर करोड़ों रुपए की मांग की और दुकान की रजिस्ट्री नहीं लौटाई। नोट में उन्होंने परिवार से माफी मांगी और लिखा कि अब वह और संघर्ष नहीं कर सकते।
मार्केट में बेसमेंट का दरवाजा बंद पाया
सुबह उनके जीजा ने मार्केट में बेसमेंट का दरवाजा बंद पाया, अंदर झांका तो सुरेश सैन फांसी पर लटके हुए थे। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बीडीके अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
सुसाइड नोट को एफएसएल जांच के लिए भेजा
पुलिस ने नोट को एफएसएल जांच के लिए भेजने का फैसला किया है। प्रारंभिक जांच में आर्थिक दबाव और सूदखोरों की प्रताड़ना आत्महत्या का मुख्य कारण सामने आया है। नोट में दर्ज सभी आरोपियों से पूछताछ की जाएगी और जरूरत पड़ने पर गिरफ्तारी भी की जाएगी।
कुछ दिन से परेशान चल रहे थे सुरेश
सुरेश सैन के जीजा ने बताया कि रात 1:30 बजे उन्हें सुरेश के छोटे भाई का कॉल आया, जिसमें बताया गया कि सुरेश घर नहीं आ रहे हैं। सुबह खोजबीन पर उनका शव बीरबल मार्केट में फंदे से लटका मिला। मौके पर पुलिस ने कुछ पैसे, मोबाइल और सुसाइड नोट बरामद किया।
पुलिस सुसाइड नोट के आधार पर कर रही जांच
कोतवाली थाना एएसआई रतनलाल ने बताया कि सुबह 8:00 बजे सूचना मिली कि बीरबल मार्केट में किसी ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सुसाइड नोट अपने कब्जे में लिया और शव को बीडीके अस्पताल की मोर्चरी में रखा। अब नोट के आधार पर पुलिस छानबीन कर रही है और सभी आरोपियों की तलाश में जुटी है