Home राजस्थान जोधपुर के हरढाणी कस्बे में गैस सिलेंडर ब्लास्ट, 11 लोग घायल

जोधपुर के हरढाणी कस्बे में गैस सिलेंडर ब्लास्ट, 11 लोग घायल

0
31
: जोधपुर हरढाणी कस्बे में गैस सिलेंडर विस्फोट की घटना
: जोधपुर हरढाणी कस्बे में गैस सिलेंडर विस्फोट की घटना

शादी की तैयारियों के बीच हुआ हादसा

जोधपुर: राजस्थान के जोधपुर शहर में हादसों की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। ताजा मामला बावड़ी के हरढाणी कस्बे का है, जहां गैस-सिलेंडर-में-विस्फोट होने से 11 लोग घायल हुए हैं। बताया गया कि बिरमाराम नामक व्यक्ति के घर पर बेटे की शादी की तैयारियां चल रही थीं। घर में रंग-रोगन और छपरा लगाने का काम हो रहा था, इसी दौरान हादसा हुआ।

कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के अनुसार, वेल्डिंग करने वाले व्यक्ति ने स्टूल की जगह गैस सिलेंडर पर खड़े होकर काम किया। वहीं, विवाह समारोह के लिए लाए गए अन्य गैस सिलेंडर भी वहीं रखे हुए थे। इनमें से एक सिलेंडर में रिसाव हो रहा था। वेल्डिंग की चिंगारी से सिलेंडर में धमाका हो गया। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि मौके पर अफरा-तफरी मच गई और लोग अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे।

11 लोग घायल, तीन की हालत गंभीर

ब्लास्ट के बाद सिलेंडर के टुकड़े उड़कर लोगों को लगे जिससे 11 लोग घायल हो गए। इनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें एमडीएम-अस्पताल यानी मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, 8-9 लोगों को महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि कई घायलों के शरीर में लोहे के टुकड़े घुस गए थे।

अस्पताल प्रशासन ने दी जानकारी

मथुरादास माथुर अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर विकास राजपुरोहित ने बताया कि यहां लाए गए मरीजों की स्थिति खतरे से बाहर है। अधिकतर लोग सिलेंडर के टुकड़ों से घायल हुए हैं। वहीं, ग्रामीण डिप्टी एसपी भोपाल सिंह लखावत ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद सभी घायलों को अस्पताल लाया गया और मामले की जांच जारी है।

एमडीएम और एमजीएच में भर्ती घायल

एमडीएम अस्पताल में भर्ती:
गणपत पुत्र अन्नाराम मेघवाल, छोटू सिंह पुत्र नरपत सिंह राजपूत, गणेश पुत्र बाबूराम जाट, ओमाराम पुत्र अचलाराम जाट, रामदास पुत्र केवलदास वैष्णव, दिनेश पुत्र श्रवणराम बावरी, राकेश पुत्र दीनाराम मेघवाल, सुनील पुत्र पुनाराम जाट।

एमजीएच अस्पताल में भर्ती:
अजमाल सिंह और बुद्धाराम (दोनों झुलसे हुए हैं)।

बड़ी जनहानि टली

गांव के लोगों का कहना है कि अगर ब्लास्ट कुछ सेकंड पहले या बाद में हुआ होता तो बड़ी जनहानि हो सकती थी, क्योंकि थोड़ी ही देर में शादी समारोह में मेहमान पहुंचने वाले थे। फिलहाल पूरे क्षेत्र में भय और अफरा-तफरी का माहौल है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Join Mahatvapoorna WhatsApp Channel