कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार ने आज देश के दो प्रमुख बैकों को लेकर बड़ा फैसला किया है। सरकार ने अपने सभी विभागों को आदेश दिया है कि वे PNB यानी पंजाब नेशनल बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी SBI के खातों से अपना लेन-देन खत्म कर दें। राज्य सरकार के इस आदेश के बाद अब सभी विभागों को इन दोनों ही बैंकों में जमा अपना पैसा निकालना होगा, और खाते को पूरी तरह से बंद करना होगा।
दरअसल, कर्नाटक सरकार द्वारा जारी किया गया यह आदेश मुख्य तौर पर राज्य के वित्त विभाग के सचिव जाफर द्वारा निर्देशित हैं। इसके मुताबिक SBI और PNB, दोनों ही बैंकों में राज्य के सरकारी विभाग अपना पैसा ने डालें। इन दोनों ही बैंकों से किसी भी प्रकार का ट्रांजेक्शन न हो।SBI और PNB पर लगाए गंभीर आरोप
कर्नाटक के वित्त सचिव द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, इन दोनों ही बैंकों में जमा सरकारी पैसे के दुरुपयोग के मामले सामने आए हैं, जिसके चलते बैंकों को चेतावनियां भी दी गईं, इसके बावजूद दोनों ही बैंकों ने पैसों के उपयोग को लेकर किसी भी प्रकार का कोई कदम नहीं उठाया, जिसके चलते अब दोनों ही बैंकों से राज्य सरकार के सभी विभागों के खाते बंद करने का आदेश दिया गया है।
सरकारी विभाग निकाल लें सारा पैसा
SBI-PNB को लेकर दिए गए निर्देशों के अनुसार, राज्य सरकार के सभी सार्वजनिक संस्थानों और निगमों औ स्थानीय निकायों और अन्य संस्थानों को भारतीय स्टेट बैंक और पंजाब नेशनल बैंक के खातों को बंद करना होगा और इसमें जमा पूरा पैसा निकाल लेना होगा।