नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के 83वें जन्मदिन के अवसर पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने जोर-शोर से उनका जन्मदिन मनाया। संसद भवन में खड़गे के कक्ष में आयोजित समारोह में केक काटा गया और सोशल मीडिया पर उसका वीडियो भी वायरल हो चुका है।
वीडियो में राहुल गांधी खड़गे को केक खिलाते नजर आए, जिससे माहौल बेहद उत्साही रहा। कांग्रेस सांसदों ने इस क्षण को काफी गर्मजोशी से साझा किया। राहुल के इस अंदाज ने कांग्रेस के अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया है।

प्रियंका गांधी ने सभी को केक बांटा
वायरल वीडियो में प्रियंका गांधी भी नजर आईं जिन्होंने खुद केक लेकर पार्टी सांसदों में वितरित किया। उनके इस व्यवहार की सोशल मीडिया पर खूब सराहना हो रही है। यह क्षण कांग्रेस की एकजुटता और मानवीय पक्ष को उजागर करता है।
मानसून सत्र के बीच मनाया गया जन्मदिन
इस समय संसद का मानसून सत्र चल रहा है और इसी दौरान खड़गे का जन्मदिन मनाया गया। राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने सबसे पहले खड़गे को जन्मदिन की बधाई दी। हालांकि इसके बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर तीखी बहस भी हुई।

ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में विवाद
राज्यसभा में खड़गे ने अपने बयान में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का उल्लेख करते हुए कहा कि ट्रंप ने 24 बार दावा किया कि उन्होंने भारत-पाक युद्ध रुकवाया। इस बयान पर नड्डा ने नियमों का हवाला देते हुए आपत्ति जताई। दोनों पक्षों में बहस तेज हुई और कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।
सरकार ने साफ किया कि वह ऑपरेशन सिंदूर पर नियमों के तहत चर्चा के लिए तैयार है।

पीएम मोदी और अन्य नेताओं ने दी शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘‘राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे जी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं। उनके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।’’
कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के प्रमुख शरद पवार ने भी खड़गे को जन्मदिन की बधाई दी और उनके नेतृत्व की सराहना की।
