📍 डीडवाना/कुचामन : राजस्थान के डीडवाना जिले के कुचामन सिटी में मंगलवार सवेरे बाइक एजेंसी संचालक रमेश रूलानिया की जिम में तीन नकाबपोश बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह हमला तब हुआ जब व्यापारी वर्कआउट करने जिम आए थे। जिम में मौजूद अन्य लोगों ने मिलकर तुरंत रमेश रूलानिया को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस अब हत्या के आरोपियों की तलाश में लगी है।
एसपी ने पूरे जिले में कराई नाकाबंदी
जिम में व्यापारी पर फायरिंग की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर कुचामन सिटी पहुंचीं। उनके साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेमीचंद खारिया, सीओ अरविंद बिश्नोई, थानाधिकारी सतपाल सिहाग, डीडवाना थानाधिकारी राजेंद्र कमांडो सहित कई अधिकारी भी घटनास्थल का मौका मुआयना करने पहुंचे। एसपी ने पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए और पूरे जिले में नाकाबंदी कराकर आरोपियों की तलाश के लिए टीम रवाना की गई।
दो स्कॉर्पियो गाड़ी में आए थे बदमाश
घटना जिस जिम में हुई, वह कुचामन के स्टेशन रोड पर स्थित है। आरोपी दो स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर आए और नकाब बांधकर इमारत की दूसरी मंजिल पर स्थित जिम में दाखिल हुए। अंदर पहुंचते ही उन्होंने रमेश रूलानिया पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। फायरिंग के बाद बदमाश वापस जिम से नीचे उतरे और अपनी गाड़ियों में बैठकर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही राजस्व राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी मौके पर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी।
रोहित गोदारा ने मांगी थी फिरौती
गौरतलब है कि मृतक रमेश रूलानिया को पहले रोहित गोदारा गैंग से रंगदारी की धमकियां मिली थीं, जिसके बाद उन्हें पुलिस सुरक्षा दी गई थी। बाद में सुरक्षा हटा दी गई। पुलिस का मानना है कि यह हत्या उसी सिलसिले का हिस्सा हो सकती है। उस समय कुचामन के 5 व्यापारियों को भी धमकियां मिली थीं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पूरे कुचामन में बंद का ऐलान
हत्या की खबर शहर में फैलते ही तनाव और आक्रोश का माहौल है। प्राइवेट एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन और व्यापारिक प्रतिष्ठानों ने विरोध स्वरूप कुचामन बंद की घोषणा कर दी। कुचामन निजी एसोसिएशन के चेयरमैन गोविंद शेषमा ने कहा कि यदि पुलिस ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो अनिश्चितकालीन बंद रहेगा।
गिरफ्तारी तक अंतिम संस्कार नहीं
लोगों का आरोप है कि पुलिस ने पिछले वर्ष मिली धमकियों को गंभीरता से नहीं लिया, जिसके कारण इतनी बड़ी वारदात हुई। आक्रोशित लोगों ने ऐलान किया है कि रमेश रूलानिया का अंतिम संस्कार तब तक नहीं होगा जब तक हत्यारों को गिरफ्तार नहीं किया जाता। पुलिस इस मामले को फिरौती और गैंगवार से जुड़े एंगल से जोड़कर देख रही है और आरोपियों की तलाश में दबिशें दे रही है