जयपुर: जयपुर ग्रामीण क्षेत्र के बगरू में मंगलवार सुबह एक सनसनीखेज वारदात में लेबर इंस्पेक्टर शंकरलाल बलाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावर राजस्थान आर्म्ड कॉन्स्टेबुलरी (RAC) का जवान अजय कुमार था, जिसने आठ गोलियां दागकर शंकरलाल को मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद आरोपी ने फुलेरा थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया।
मॉर्निंग वॉक के दौरान हुआ हमला
जानकारी के अनुसार, शंकरलाल बलाई बगरू थाना क्षेत्र स्थित वाटिका इंफोटेक सिटी में मॉर्निंग वॉक कर रहे थे, तभी अजय कुमार ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोलियों की आवाज से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे।
सगाई टूटने की रंजिश बताई जा रही वजह
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी अजय कुमार की सगाई शंकरलाल की चचेरी बहन से हुई थी, जो बाद में टूट गई। अजय को शक था कि इस सगाई के टूटने के पीछे शंकरलाल जिम्मेदार है। इसी रंजिश के चलते उसने वारदात को अंजाम दिया।
फुलेरा थाने में आरोपी ने किया सरेंडर
घटना को अंजाम देने के बाद अजय कैब से फुलेरा थाने पहुंचा और खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की जांच की। एफएसएल टीम को बुलाकर सबूत जुटाए जा रहे हैं।

मृतक RAS अधीनस्थ अधिकारी
शंकरलाल बलाई राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के अधीनस्थ अधिकारी थे और लेबर इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत थे। पुलिस ने शव को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। परिजनों से पूछताछ जारी है और लीगल प्रक्रिया के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा।