बेंगलुरु। दी कर्नाटक जाट समाज ट्रस्ट बिन्नी मिल में बुधवार की शाम महाशिवरात्रि महोत्सव के अवसर पर भव्य जागरण का आयोजन किया गया। इस पावन अवसर पर भजन कलाकार रमेश सेन एंड पार्टी ने शानदार भजनों की प्रस्तुति दी। भजनों पर श्रद्धालु भाव-विभोर होकर देर रात तक झूमते रहे और भक्तों ने बढ़-चढ़कर चढ़ावे में भाग लिया।
पूजा-अर्चना एवं भजन संध्या
बुधवार रात्रि में पंडित राजेंद्र प्रसाद ने भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना एवं अभिषेक संपन्न करवाया। इस भजन संध्या के दौरान योगी श्री लक्ष्मण नाथ जी (लकड़नाथ धुना) ने युवाओं को नशे से दूर रहने, शिक्षा पर ध्यान देने एवं समाज को संगठित रहकर कार्य करने का संदेश दिया।
समाज के गणमान्य लोग रहे उपस्थित
इस अवसर पर दी कर्नाटक जाट समाज ट्रस्ट के अध्यक्ष गणपतलाल अकोदिया, सचिन रतनलाल भांभु, कोषाध्यक्ष धनराज सारण, उपाध्यक्ष कालूराम भाना व दयाराम कलवानिया, सह-सचिव सम्पत पुनिया, सलाहकार दिनेश बेरवाल, नौरतमल, तेजाराम गोदारा, खेलमंत्री तुलछाराम जानी, गोविन्द, नरेंद्र, माणक दुकतावा, पूर्व अध्यक्ष धर्माराम कड़वासरा, मुकेश जाखड़, भंवरलाल पिचकिया, छोटूराम कुड़िया, गोदाराम पुनिया, शेषाराम पुनिया, रामलाल गोदारा, मूलाराम लुमरोड, चंदाराम धतरवाल, ताजाराम एवं श्रवण सेवर इत्यादि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
आयोजन की सफलता पर धन्यवाद
कार्यक्रम के समापन पर अध्यक्ष गणपतलाल अकोदिया ने समाज के सभी भामाशाहों, भक्तों और समिति के सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में समस्त कार्यकारिणी एवं समाज के युवा सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।