📍 जबलपुर : मध्य प्रदेश शासन की भाजपा सरकार ने राज्य में गोमांस को टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया है। राज्य सरकार ने हाल ही में इस संबंध में अधिसूचना जारी की थी। मोहन सरकार के इस फैसले का राज्यभर में विरोध भी देखने को मिल रहा है। विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने इसे जनभावनाओं के विपरीत और गौ-संरक्षण नीतियों के विरोधाभासी बताया है।
VHP ने चेतावनी दी
विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि अगर सरकार ने इस अधिसूचना को वापस नहीं लिया तो बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन होगा। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार एक तरफ गो-संरक्षण वर्ष मना रही है, तो दूसरी तरफ गोमांस को करमुक्त कर गौहत्या को बढ़ावा दे रही है। यह हिंदुओं की आस्था पर सीधा हमला है।
ज्ञापन के जरिए रद्द करने की मांग
विहिप नेता पंकज श्रीवास्तव ने जबलपुर कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर तत्काल इस अधिसूचना को रद्द कराने की मांग की है। ज्ञापन में विश्व हिंदू परिषद ने अधिसूचना वापस लेने के साथ राज्य में गो-मांस पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग की है। इसके अलावा, राज्य और जिला स्तर पर संचालित कसाईखानों के लिए नियंत्रण समितियों का गठन, छोटे शहरों और तहसीलों में चल रहे अवैध कसाईखानों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई और मांस बाजारों में गोमांस की जांच के लिए रैंडम सैम्पल टेस्टिंग की भी मांग की गई है।
प्रशासन ने ज्ञापन स्वीकार किया
तहसीलदार राजीव मिश्रा ने ज्ञापन स्वीकार करते हुए बताया कि विश्व हिंदू परिषद ने सीएम के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। इसे वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचा दिया जाएगा। इससे पहले गोमांस को करमुक्त करने के फैसले के विरोध में खरगोन में भी विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे थे।