Mahatvapoorna: सीरवी समाज झूँठा गांव ने दीपावली स्नेह मिलन धूम-धाम से मनाया

1
48
सीरवी समाज झूँठा गांव ने दीपावली स्नेह मिलन धूम-धाम से मनाया
सीरवी समाज झूँठा गांव ने दीपावली स्नेह मिलन धूम-धाम से मनाया

Mahatvapoorna: बेंगलूरू । सीरवी समाज झूँठा बैंगलौर कर्नाटक का दीपावली का द्वितीय स्नेह मिलन समारोह सीरवी समाज सुकंतकट्टे आईमाता वडेर प्रांगण में धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम आईमाता आरती व दीप प्रज्वलित कर,कार्यक्रम का प्रांरभ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे स्वामी पुखराज महाराज का समाज की ओर से गाजे बाजे व पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया। स्वामी पुखराज ने प्रवचन में कहा कि हर एक व्यक्ति को गौसेवा व धर्म कार्य में जुडना चाहिए।

उन्होंने उपस्थित भक्तों से आह्वान किया कि अपने बच्चों को भौतिक सुविधाओं तथा कार बंगले के साथ संस्कार वान शिक्षा जरूर देवें। जो आने वाली सातों पींढ़िया का कल्याण करती है।हमारे बच्चों को श्रीराम जैसा आज्ञाकारी बेटा व एक अच्छा संस्कार वान व्यक्ति बनाना है तो बच्चों को संस्कारवान शिक्षा देना आज की मांग है। स्वामी ने कहा की विपरित परिस्थितियों में हमें कैसे रहना है कैसे नही रहे। यह सब हमें हमारी भारतीय संस्कृति सिखाती है। इस कार्यक्रम में क्षेत्र से अन्य वडेरो से पधारे पदाधिकारीयों का माला साफा द्वारा सम्मान किया गया। अध्यक्ष पूनाराम हाम्बड़ ने दीपावली की शुभकामनाएं दी।

इस मौके पर सचिव मंगलाराम हाम्बड़, कोषाध्यक्ष सुरेश हाम्बड, पेमाराम राठौड़, नोरतमल दीपाराम, लिखमाराम, मांगीलाल बगदाराम सेपटा, मंगलाराम सेपटा मोहन सीरवी नारायण लाल सेपटा गेनाराम लेरचा भोलाराम दानाराम बालूराम चेलाराम रामलाल सहित अनेक समाजसेवी उपस्थित रहे। समाज की ओर से स्वामी पुखराज महाराज का माला साफा पहनाकर स्वागत किया गया।

इस कार्यक्रम में श्री गोपाल गौ शाला झूँठा के अध्यक्ष श्री गोकुल राम जी कुमावत पधारे उनका भी स्वागत किया और गौ दान दिया समाज बन्दुओं ने एक दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दी तथा सभी ने समाज को जागरूक और एकता रखने का संदेश दिया। इस कार्यक्रम में सपरिवार जनों ने प्रसादी ग्रहण की। मंच संचालन मोहन सीरवी ने किया।

admin
Author: admin

News

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here