Mahatvapoorna/Barmer : 28 महीने बाद गेमराराम को मिला वैलेंटाइन डे गिफ्ट, तारबंदी पार कर चला गया था पाकिस्तान

0
53

सीमावर्ती कुम्हारों का टिब्बा सज्जन का पार का गेमराराम को पाकिस्तान ने रिहा कर दिया है। वह वाघा बॉर्डर से मंगलवार को भारत आएगा। दो साल पहले भूलवश अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करके पाकिस्तान गए सीमावर्ती बाड़मेर क्षेत्र के युवक गेमराराम मेघवाल की रिहाई और सुरक्षित भारत वापसी सुनिश्चित हो गई है। आज 14 फरवरी को ही भारत पाकिस्तान वाघा बॉर्डर पर भारतीय अधिकारियों को सुपुर्द किया जाएगा। दो साल पहले भूलवश अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करके पाकिस्तान पहुंचे सीमावर्ती बाड़मेर क्षेत्र के युवक गेमराराम मेघवाल की रिहाई और सुरक्षित भारत वापसी सुनिश्चित हो गई है। मामला राजस्थान बाड़मेर जिले के सेड़वा पुलिस थाना इलाके के गांव सज्जन का पार का है। यहां पर युवक गेमराराम मेघवाल अपनी प्रेमिका से मिलने गया था, जहां लोगों ने उसे देख लिया। पकड़े जाने और बदनामी के डर से वह भागकर भारत-पाकिस्तान सीमा लांघ गया था।

गेमराराम मेघवाल चार नवंबर 2020 को सीमा पार कर पाकिस्तान चला गया था। उसका गांव भारत-पाक सीमा से महज दो किलोमीटर पहले स्थित है। गेमराराम के परिवार ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई थी। इसके बाद पुलिस और बीएसएफ ने उसकी तलाश शुरू की तो पता चला कि वो पाकिस्तान की जेल में है। पाकिस्तान सीमा में उसे रेंजर्स ने पकड़ लिया था। उसके खिलाफ 24 अप्रैल 2021 को पाकिस्तान के करांची के मीठादार थाने में मामला दर्ज कराया गया था।

छह महीने की सुनाई गई थी सजा
इस बीच 21 अगस्त 2021 को पाकिस्तान में कराची दक्षिण के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अदालत ने गेमराराम मेघवाल को छह महीने की सजा सुनाई। अदालत ने निर्देश दिया कि सजा पूरी होने के बाद ही उसे भारत भेजा जाएगा। गेमराराम पर दस हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया। जुर्माना राशि न भरने की स्थिति में उसे 15 दिन की अतिरिक्त सजा काटनी होगी।

जेल से भेजी थी चिट्ठी
गेमराराम के परिवार को हाल ही में उसका एक पत्र मिला है, जिसमें गेमराराम ने अपने परिवार के साथ पाकिस्तान में अपनी स्थिति साझा की है। उसने अपने परिवार को सूचित किया है कि वो पाकिस्तान की जेल में है, जहां बहुत सारे भारतीय मछुआरे भी हैं। बताया गया है कि यह चिट्ठी भी पाकिस्तानी जेल से रिहा हुए मछुआरों के साथ आई है। मंत्री कैलाश चौधरी ने जताई खुशी
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने संसदीय क्षेत्र बाड़मेर के लोगों को बड़ी खुशखबरी देते हुए बाड़मेर के लोगों को बधाई दी। केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने बताया कि गेमराराम को आज भारत-पाकिस्तान की वाघा बॉर्डर पर लाकर भारतीय अधिकारियों को सुपुर्द किया जाएगा। यह बाड़मेर जैसलमेर के आमजन के लिए सुखद समाचार है। 

mahatvapoorna
Author: mahatvapoorna

.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here