चेन्नई से जालौर ट्रेन शुरू करने के लिए मंत्री को सौंपा ज्ञापन

0
0
Memorandum submitted to the minister to start train from Chennai to Jalore
Memorandum submitted to the minister to start train from Chennai to Jalore

चेन्नई। चेन्नई एयरपोर्ट पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर राजस्थान समाज के प्रवासियों ने चेन्नई से जोधपुर के लिए जालौर-समदड़ी रूट पर नियमित ट्रेन शुरू करने की मांग की।

इस दौरान भाजपा चेन्नई सेंट्रल जिला सचिव पवन कुमार राजपुरोहित, भीमाराम मोदी, डार्विन शर्मा, भाजपा प्रवासी प्रकोष्ठ तमिलनाडु के संगठन मंत्री केशरसिंह राजपुरोहित, सह संयोजक रामलाल सुथार, राजू सिंह राजगुरु, राजपुरोहित जेके माली, हरि ओम माली, जालम सिंह, गणपत प्रजापत, घनश्याम शर्मा सहित बड़ी संख्या में समाजबंधु उपस्थित रहे।

प्रवासियों ने विशेष ट्रेन चलाने की भी मांग की, जिससे राजस्थान के हजारों प्रवासियों को राहत मिलेगी। इस पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आश्वासन दिया कि 15 से 20 दिनों में ट्रेन को लेकर अच्छी खबर मिलेगी।

इस मौके पर सर्व समाज के प्रवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और उन्होंने रेल मंत्री को ज्ञापन सौंपा। साथ ही ट्रेन संख्या 22663 (चेन्नई एगमोर) के फेरे बढ़ाने की मांग भी रखी, ताकि यात्रियों को अधिक सुविधा मिल सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here