बेंगलुरु : दी कर्नाटका जाट समाज ट्रस्ट द्वारा निर्मित एवं संचालित नीलकंठ महादेव मंदिर, बिन्नी मिल परिसर में सावन मास के अंतिम सोमवार (4 अगस्त 2025) को भक्ति, श्रद्धा और सेवा भाव के साथ आयोजन सम्पन्न हुआ। सावन के चारों सोमवारों में मंदिर परिसर में विशेष पूजन, अभिषेक और प्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित किए गए। श्रद्धालुओं की भारी उपस्थिति और समाज के सदस्यों की सक्रिय भागीदारी के साथ आयोजन शिवमय वातावरण में सम्पन्न हुआ।
अभिषेक एवं पूजा विधि
अंतिम सोमवार के अवसर पर अभिषेक एवं पूजा का लाभ धनराज एवं भंवरलाल सारण परिवार ने लिया। इस दौरान पंडित राजेन्द्र प्रसाद द्वारा वैदिक विधि-विधान से पंचामृत अभिषेक, गंगाजल स्नान, बिल्वपत्र अर्पण, गंध-धूप-दीप-नैवेद्य आदि के साथ भगवान शिव का विशेष पूजन सम्पन्न कराया गया। मंत्रोच्चारण और रुद्राष्टाध्यायी के पाठ से संपूर्ण वातावरण शिवमय हो उठा। श्रद्धालुओं की कतारें प्रातः से दोपहर 12 बजे तक लगातार लगी रहीं।
प्रसाद वितरण
सावन के चारों सोमवारों में प्रसाद वितरण की उत्तम व्यवस्था कैटरर्स द्वारा की गई। इस सेवा में भोजाराम धतरवाल का विशेष योगदान रहा, जिन्होंने श्रद्धा और सेवा भावना से आयोजन को सफल बनाने में भूमिका निभाई।
पदाधिकारी एवं वरिष्ठजनों की गरिमामयी उपस्थिति
आयोजन को सफल बनाने में समाज के पदाधिकारियों की सक्रिय उपस्थिति रही, जिनमें अध्यक्ष गणपतलाल आकोदिया, उपाध्यक्ष कालूराम भाना, दयाराम कलवानियां, कोषाध्यक्ष धनराज सारण, सहकोषाध्यक्ष जगदीश सारण, सचिव रतनलाल भाम्भु, सहसचिव सम्पत पुनिया, सलाहकार नोरतमल, तेजाराम और दिनेश कुमार प्रमुख रूप से शामिल रहे।
कार्यक्रम में समाज के अनेक वरिष्ठजनों ने भाग लिया, जिनमें भंवरलाल मायला, पोकरराम थारोल, धर्माराम, भंवरलाल पिचकिया, छोटूराम कुड़िया, जोगाराम, शेषाराम पुनिया, रामलाल गोदारा, सोहनलाल, गोदाराम पुनिया, बाबूलाल भांभू, बुधाराम बेरवाल, मुकेश जाखड़, पुनाराम, माणक, तुलसाराम और भोजाराम धतरवाल सम्मिलित रहे।
आगामी पर्वों की रूपरेखा
इस अवसर पर समाज भवन में बैठक आयोजित की गई, जिसमें आगामी 16 अगस्त को गोगा नवमी व श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के आयोजन की रूपरेखा भी तैयार की गई।