देश में रेप के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। भारत में अलग-अलग हिस्सों से हर दिन रेप की घटनाएं सामने आ रही हैं। अपराध की दुनिया के ये शहंशाह कभी 4 साल की बच्चियों को अपनी हवस का शिकार बना रहे हैं तो कभी बुजुर्ग महिला को! इन सब के बीच अब महाराष्ट्र से एक और हैरान कर देने वाला रेप का मामला सामने आया है। दरअसल, महाराष्ट्र के रत्नागिरी में 19 साल की नर्सिंग छात्रा के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, बीती रात पीड़ित ने घर जाने के लिए ऑटो लिया था। ऑटो वाले ने पानी पिलाने के बहाने पीड़ित को पानी में कुछ मिला कर दे दिया। जिससे पीड़ित बेहोश गई। ऐसे में समय का फायदा उठाते हुए ऑटो ड्राइवर पीड़ित को एक सुनसान जगह पर ले गया और रेप की घिनौनी घटना को अंजाम दिया। सूचना के बाद फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ऑटो चालक की तलाश में जुटी पुलिस
शुरुआती जानकारी में पुलिस ने बताया कि घटना उस वक्त हुई जब महिला अपने घर जाने के लिए ऑटो रिक्शा में सवार हुई। इस दौरान ऑटो चालक ने उसे नशीला पदार्थ का पानी पिलाया। इसके बाद वह उसे सुनसान जगह पर ले गया और उसके साथ बलात्कार किया। पीड़िता के माता-पिता ने 26 अगस्त की रात पुलिस को मामला दर्ज करवाया। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए ऑटो चालक की तलाश कर रही है। कोलकाता की घटना के बाद जहां पूरे देशभर में प्रदर्शन हुए थे तो वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र में बदलापुर की घटना के बाद से ही विपक्ष के निशाने पर है।