सेमीकॉन इंडिया 2025 में पीएम मोदी का मजाकिया अंदाज, हॉल ठहाकों से गूंजा

0
1
सेमीकॉन इंडिया 2025 में संबोधन देते पीएम नरेंद्र मोदी
सेमीकॉन इंडिया 2025 में संबोधन देते पीएम नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां अपने सख्त मिजाज प्रशासन के लिए पहचाने जाते हैं, वहीं अक्सर अपने चुटीले और मजाकिया अंदाज को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। मंगलवार को ऐसा ही मौका आया जब उन्होंने सेमीकॉन इंडिया 2025 कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में हल्के-फुल्के अंदाज से पूरा हॉल ठहाकों से गूंजा दिया।

उद्घाटन समारोह में पीएम मोदी का व्यंग्यात्मक पल

नई दिल्ली के यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में संबोधन की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी ने गंभीर लहजे में कहा, “देवियो और सज्जनो, कल रात ही मैं जापान और चीन की यात्रा करके वापस लौटा हूं।” उनके इतना कहते ही उपस्थित लोगों ने तालियां बजानी शुरू कर दीं। इस पर मोदी ने मुस्कुराते हुए कहा, “गया था इसकी ताली बजा रहे हो या आया हूं इसकी ताली बजा रहे हो।” उनकी इस टिप्पणी पर हॉल ठहाकों और तालियों से गूंज उठा।

पीएम मोदी का सहज और सरल व्यक्तित्व

पीएम मोदी ऐसे नेता माने जाते हैं जो गंभीर माहौल को भी अपने व्यक्तित्व और चुटीली बातों से हल्का बना देते हैं। वे अक्सर खुद पर भी व्यंग्य कर जाते हैं। उन्होंने पहले भी मजाकिया अंदाज में कहा था, “किसी ने मुझसे पूछा कि आपके चेहरे पर इतना तेज क्यों है? मैंने कहा मेरे शरीर से इतना पसीना निकलता है, मैं उसी से मालिश कर लेता हूं, इसलिए चेहरा चमक जाता है।”

भारत को सेमीकंडक्टर सुपरपावर बनाने का भरोसा

कार्यक्रम के मुख्य संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत जल्द ही सेमीकंडक्टर का सुपरपावर बनेगा। उन्होंने बताया कि सेमीकॉन इंडिया 2025 में 40 से अधिक देशों के प्रतिनिधि और विश्वभर के विशेषज्ञ शामिल हैं। उन्होंने कहा, “भारत का इनोवेशन और युवा शक्ति इस सम्मेलन में दिखाई दे रही है। दुनिया भारत पर विश्वास करती है और भारत के साथ मिलकर सेमीकंडक्टर का भविष्य बनाने को तैयार है।”

विदेश यात्रा से लौटे पीएम मोदी

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी हाल ही में जापान और चीन की यात्रा पर गए थे। चीन में उन्होंने शंघाई सहयोग संगठन (SCO) सम्मेलन में हिस्सा लिया और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन तथा चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं। इसके बाद वे सोमवार शाम नई दिल्ली लौटे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here