जम्मू। वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर हुए भूस्खलन हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर गहरा दुख जताते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है। उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की और कहा कि प्रभावित लोगों को हर संभव मदद उपलब्ध कराई जा रही है।
पीएम मोदी का बयान
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि श्री माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन से जान-माल की हानि अत्यंत दुखद है। उन्होंने कहा कि प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा है और सभी प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता दी जाएगी।

हादसे की स्थिति
भारी बारिश के दौरान अर्धकुंवारी के पास पहाड़ी से पत्थर और मलबा गिरने के कारण यह हादसा हुआ। इस घटना में अब तक 32 लोगों की मौत हो चुकी है और सुरक्षा कारणों से यात्रा मार्ग को बंद कर दिया गया है।
रेस्क्यू ऑपरेशन
एनडीआरएफ के डीआईजी मोहसेन शाहेदी ने बताया कि इस हादसे में 15 लोग घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन की टीमें लगातार बचाव कार्य कर रही हैं। मौसम में सुधार के बाद राहत कार्य तेज होंगे और स्थिति सामान्य बनाने की कोशिश की जा रही है।