लुधियाना: बुधवार को सरपंच मनजिंदर सिंह ग्रेवाल और महिला तस्कर कुलबीर कौर के बीच हुई बहस का वीडियो वायरल होने के बाद वीरवार देर रात एसएसपी अंकुर गुप्ता की अगुवाई में पुलिस बुलडोजर लेकर गांव नारंगवाल पहुंची। यहां तस्कर दंपती बलवंत सिंह काका और कुलबीर कौर के मकान को ध्वस्त कर दिया गया।
सरपंच मनजिंदर सिंह ने बताया कि उन्हें खुद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने फोन कर मामले की जानकारी ली और तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। एसएसपी अंकुर गुप्ता ने बताया कि वीरवार सुबह नशा तस्कर तनवीर को हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में तनवीर ने खुलासा किया कि वह बलवंत सिंह काका और कुलबीर कौर से नशा खरीदता था। दोनों के खिलाफ पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं और मकान नशा तस्करी के पैसों से बना था।

पटियाला में महिला तस्कर का मकान गिराया गया
पटियाला के रोड़ी कुट्ट मोहल्ले में महिला नशा तस्कर रिंकी पत्नी स्वर्गीय बलबीर सिंह द्वारा बनाए गए दो-मंजिला अवैध मकान को पुलिस ने जेसीबी मशीन से गिरा दिया। एसएसपी डॉ. नानक सिंह ने खुद मौके पर मौजूद रहकर कार्रवाई की निगरानी की। उन्होंने बताया कि रिंकी के खिलाफ 2016 से अब तक 10 से ज्यादा नशा तस्करी के मामले दर्ज हैं।
एसएसपी ने बताया कि रिंकी ने मंदिर की जमीन पर कब्जा कर अवैध निर्माण किया था, जिसे प्रशासनिक आदेशों पर गिराया गया। वह फिलहाल फरार है और जल्द गिरफ्तार की जाएगी।
रोपड़ में भी तस्कर दंपती का मकान ध्वस्त
रोपड़ के सदावर्त मोहल्ला में नशा तस्करी में लिप्त आशा और उसके पति आमिर खान के खिलाफ तीन मामलों में केस दर्ज होने के बाद उनका मकान तोड़ दिया गया। एसएसपी गुलनीत सिंह खुराना ने बताया कि भले ही उनके पास से कोई बड़ी बरामदगी नहीं हुई हो, लेकिन नशे के अवैध कारोबार में लिप्त होने के पुख्ता सबूत मिले हैं।
डीसी हिमांशु जैन ने कहा कि नशा कारोबारियों की संपत्तियों की जांच जारी है और नशा मुक्ति केंद्रों को भी मजबूत किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि इस तरह की सख्ती आगे भी जारी रहेगी।