राजसमंद से भाजपा विधायक दीप्ति माहेश्वरी सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल

0
3
सड़क हादसे में घायल भाजपा विधायक दीप्ति माहेश्वरी
सड़क हादसे में घायल भाजपा विधायक दीप्ति माहेश्वरी

उदयपुर। राजस्थान के राजसमंद से भाजपा विधायक दीप्ति माहेश्वरी देर रात सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गईं। यह दुर्घटना उदयपुर-राजसमंद हाइवे पर अंबेरी के पास अमरखजी मंदिर से आगे चीरवा टनल की ओर जाने वाले रोड पर हुई। हादसे के बाद उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां ICU में भर्ती कराया गया है।

हादसा कैसे हुआ

जानकारी के अनुसार नाथद्वारा की ओर जा रही गुजरात नंबर की एक कार ने कट पर अचानक टर्न लिया। उसी दौरान भाजपा विधायक दीप्ति माहेश्वरी की गाड़ी से उसकी टक्कर हो गई। हादसे में उनकी पसलियों में फ्रैक्चर आया है।

ड्राइवर और सहायक भी घायल

इस दुर्घटना में विधायक के ड्राइवर और निजी सहायक भी घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी को अस्पताल पहुँचाया गया। टक्कर मारने वाला चालक कार लेकर मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुँच चुकी है और मामले की जांच जारी है।

नेताओं की प्रतिक्रिया

राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी के शीघ्र स्वस्थ होने की वह प्रभु श्रीराम से प्रार्थना करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here