राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल जी शर्मा का मारवाड़ जंक्शन में भव्य स्वागत

0
1
Rajasthan Chief Minister Bhajan Lal Sharma received a grand welcome at Marwar Junction
Rajasthan Chief Minister Bhajan Lal Sharma received a grand welcome at Marwar Junction

मारवाड़ जंक्शन, सारण: राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजन लाल जी शर्मा का दिनांक 09 फरवरी 2025 (रविवार) को मारवाड़ जंक्शन विधानसभा क्षेत्र के सारण गांव में आगमन पर भव्य स्वागत किया जाएगा। मुख्यमंत्री का यह दौरा श्री श्री 1008 श्री निर्मलापीर महाराज जी की मूर्ति अनावरण एवं श्री श्री 1008 श्री बख्तावर वन जी आयसजी महाराज की 14 माह की साधना एवं तपस्या के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम के लिए है।

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया। यह आयोजन सारण गांव की पावन धरती पर आसण ठिकाणा सारण द्वारा आयोजित किया जा रहा है।

विशिष्ट अतिथि होंगे शामिल

मुख्यमंत्री जी के साथ इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्तियों का भी आगमन होगा, जिनमें शामिल हैं:

  • श्री केसाराम चौधरी (मारवाड़ जंक्शन विधायक)
  • श्री शंकर सिंह रावत (ब्यावर विधायक)
  • श्री हरि सिंह रावत (भीम विधायक)
  • श्री जीवन सिंह रावत (पूर्व प्रधान)
  • श्री राजेन्द्र सिंह फुलाद (पूर्व युवा प्रदेश अध्यक्ष)
  • श्री सिंह मदन रावत (पूर्व सरपंच प्रतिनिधि)
  • श्री माणक सिंह रावत, श्री महेंद्र कुमार टेलर, श्री शेरा राम जाट, श्री कैलाश सिंह बोरीमादा (पंचायत सदस्य)
  • श्री लूम सिंह रावत, श्री त्रिलोक सिंह रावत, श्री भंवर सिंह रावत
  • सारण ग्रामवासी एवं मारवाड़ जंक्शन विधानसभा क्षेत्र की जनता।

कार्यक्रम की विशेषता

यह आयोजन सारण गांव के लिए एक ऐतिहासिक क्षण होगा, जहां श्री श्री 1008 श्री निर्मलापीर महाराज जी की मूर्ति का अनावरण किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी और अन्य गणमान्य अतिथियों का स्वागत ग्रामवासियों एवं क्षेत्र की जनता द्वारा हर्षोल्लास के साथ किया जाएगा।

मुख्यमंत्री जी का हार्दिक अभिनंदन और स्वागत!

मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र की जनता मुख्यमंत्री जी के आगमन को लेकर उत्साहित है और इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने की पूरी तैयारी कर रही है।

admin
Author: admin

News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here