राजस्थान के झालावाड़ में स्कूल की बिल्डिंग गिरी, 6 बच्चों की दर्दनाक मौत, 30 गंभीर रूप से घायल

0
16
झालावाड़ के पीपलोदी सरकारी स्कूल में बिल्डिंग ढहने से बड़ा हादसा, 6 बच्चों की मौत, 30 घायल
झालावाड़ के पीपलोदी सरकारी स्कूल में बिल्डिंग ढहने से बड़ा हादसा, 6 बच्चों की मौत, 30 घायल

झालावाड़। राजस्थान के झालावाड़ जिले के मनोहरथाना ब्लॉक स्थित पीपलोदी गांव में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ। यहां शासकीय स्कूल की इमारत का एक हिस्सा गिर गया, जिससे 6 बच्चों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और 30 से अधिक बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के समय कक्षा में कुल 35 छात्र मौजूद थे, जो मलबे में दब गए।

7वीं कक्षा के बच्चों की क्लास में हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार स्कूल की एक कक्षा की छत अचानक ढह गई। हादसे के समय उस कमरे में 7वीं कक्षा के 35 छात्र मौजूद थे। हादसे के तुरंत बाद ग्रामीणों और शिक्षकों की मदद से राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। सभी घायल छात्रों को बाहर निकाला गया और प्राथमिक उपचार के लिए मनोहरथाना अस्पताल ले जाया गया।

11 घायल छात्रों को किया गया जिला अस्पताल रेफर
मनोहरथाना अस्पताल के डॉ. कौशल लोढ़ा ने बताया कि घायलों में से 11 छात्रों की हालत गंभीर है, जिन्हें झालावाड़ जिला अस्पताल रेफर किया गया है। डॉक्टरों की एक टीम लगातार इलाज में जुटी है।

दो क्लासरूम में कुल 71 छात्र मौजूद थे
ग्रामीणों के अनुसार पीपलोदी स्कूल में कुल सात क्लासरूम हैं। हादसे के समय दो कमरों में मिलाकर कुल 71 बच्चे पढ़ाई कर रहे थे। जिस कमरे में हादसा हुआ, उसमें 7वीं कक्षा की पढ़ाई चल रही थी। हादसे के वक्त स्कूल में दो शिक्षक मौजूद थे, जिन्हें कोई चोट नहीं आई है।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जताया शोक
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, “झालावाड़ के पीपलोदी में विद्यालय की छत गिरने से हुआ दर्दनाक हादसा अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है। घायल बच्चों के समुचित उपचार सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। ईश्वर दिवंगत दिव्य आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें तथा शोकाकुल परिजनों को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति दें।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here