जयपुर। राजस्थान में पंचायतीराज और निकाय चुनावों का लंबे समय से इंतजार कर रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। इस साल के अंत तक दोनों चुनाव एक साथ कराए जाने की संभावना है। पंचायत पुनर्गठन को लेकर गठित कैबिनेट सब कमेटी की बैठक के बाद ग्रामीण विकास और पंचायतीराज मंत्री अविनाश गहलोत ने यह संकेत दिए हैं।
मंत्री गहलोत ने बताया कि पंचायतों के पुनर्गठन को लेकर पहले भी कई बैठकें हो चुकी हैं। जिला परिषद, पंचायत समिति और ग्राम पंचायतों को पुनर्गठित करने के लिए सरकार की ओर से आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए थे। सब कमेटी अब अपनी अंतिम रिपोर्ट आगामी 20 दिनों में मुख्यमंत्री को सौंपेगी, जिसके बाद मुख्यमंत्री की स्वीकृति से पुनर्गठन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
दिसंबर तक एक साथ हो सकते हैं पंचायत और निकाय चुनाव
मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा कि अगर सभी प्रक्रियाएं नियत समय पर पूरी हो गईं, तो दिसंबर तक पंचायत और निकाय चुनाव एक साथ कराए जा सकते हैं। इससे न केवल चुनावी खर्च में कटौती होगी, बल्कि संसाधनों की भी बचत होगी। सरकार की इस मंशा को राज्य में ‘वन स्टेट, वन इलेक्शन’ नीति से जोड़कर देखा जा रहा है। राज्य सरकार पहले ही इस विचार का समर्थन कर चुकी है।
कैबिनेट सब कमेटी की बैठक में हुए कई अहम निर्णय
पंचायत पुनर्गठन के संबंध में बनी कैबिनेट सब कमेटी की बैठक की अध्यक्षता मंत्री मदन दिलावर ने की। इस बैठक में मंत्री अविनाश गहलोत और मंत्री जवाहर सिंह बेढम भी उपस्थित रहे। सब कमेटी की रिपोर्ट के बाद अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री द्वारा लिया जाएगा, जिससे चुनाव प्रक्रिया को लेकर स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।