राजस्थान में रोडवेज बस का सफर हुआ महंगा, किराया 6 अगस्त से बढ़ा

0
11
राजस्थान रोडवेज बस किराया बढ़ोतरी की जानकारी वाला बोर्ड
राजस्थान रोडवेज बस किराया बढ़ोतरी की जानकारी वाला बोर्ड

जयपुर : राजस्थान के रोडवेज यात्रियों के लिए बुरी खबर है। अब 6 अगस्त से यात्रियों को रोडवेज बस से सफर करने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे, क्योंकि राजस्थान सरकार ने रोडवेज बस के किराए में वृद्धि कर दी है।

सभी कैटेगरी की बसों के किराए में 10% तक बढ़ोतरी

राज्य सरकार की नई घोषणा के अनुसार रोडवेज की साधारण से लेकर सुपर लग्जरी एसी बसों तक सभी श्रेणियों में किराया बढ़ा दिया गया है। किराए में यह बढ़ोतरी औसतन 10 प्रतिशत की गई है, जो मंगलवार रात 12 बजे से लागू हो जाएगी।

शुभ्रा सिंह, अध्यक्षा, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम: किराया बढ़ोतरी की पुष्टि

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की अध्यक्षा शुभ्रा सिंह ने बताया कि यह किराया वृद्धि सरकार द्वारा तय की गई दरों के अनुसार की गई है। नई दरें 5 अगस्त की आधी रात के बाद बुक होने वाले सभी टिकटों पर लागू होंगी।

किस बस का कितना बढ़ा किराया

नई दरों के अनुसार रोडवेज बसों में प्रति किलोमीटर किराया इस प्रकार बढ़ाया गया है:

  • साधारण बस – 10 पैसे प्रति किलोमीटर
  • एक्सप्रेस/मेल बस – 10 पैसे प्रति किलोमीटर
  • सेमी डीलक्स – 12 पैसे प्रति किलोमीटर
  • डीलक्स (नॉन एसी) – 15 पैसे प्रति किलोमीटर
  • वातानुकूलित (AC) – 15 पैसे प्रति किलोमीटर
  • सुपर लग्जरी एसी बस – 20 पैसे प्रति किलोमीटर

राहत की बात: अतिरिक्त चार्ज में कोई बढ़ोतरी नहीं

हालांकि किराया बढ़ाया गया है, लेकिन अतिरिक्त चार्ज जैसे रिजर्वेशन, लगेज आदि में किसी भी तरह की बढ़ोतरी नहीं की गई है। यह दरें केवल राजस्थान राज्य की सीमा के अंदर लागू होंगी।

रक्षाबंधन पर महिलाओं को दो दिन मुफ्त बस सेवा

राजस्थान सरकार ने रक्षाबंधन के अवसर पर महिलाओं को दो दिनों तक रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा देने की घोषणा की है। यह सुविधा 9 अगस्त और 10 अगस्त को लागू रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here