जैसलमेर। बाड़मेर-जैसलमेर के पूर्व सांसद और जाट समाज के दिग्गज नेता कर्नल सोनाराम चौधरी के निधन के बाद मंगलवार को जिले के मोहनगढ़ में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट पहुंचे और कर्नल सोनाराम की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
श्रद्धांजलि सभा में जुटे नेता और कार्यकर्ता
सचिन पायलट के साथ बायतु विधायक हरीश चौधरी भी मौजूद रहे। दोनों नेता सड़क मार्ग से जैसलमेर होते हुए मोहनगढ़ पहुँचे। पायलट ने परिजनों से मुलाकात कर संवेदनाएं व्यक्त कीं और ढांढस बंधाया।
कार्यक्रम में कांग्रेस सांसद उमेदा राम बेनीवाल, पूर्व मंत्री सालेह मोहम्मद, पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी, पूर्व विधायक रूपाराम धनदेव और जिला कांग्रेस अध्यक्ष उमेद सिंह तंवर भी उपस्थित रहे। सभा के दौरान ‘कर्नल सोनाराम अमर रहे’ के नारे गूंजते रहे।
कर्नल सोनाराम का राजनीतिक सफर
20 अगस्त को दिल्ली में दिल का दौरा पड़ने से कर्नल सोनाराम का निधन हुआ था। सेना में कर्नल पद से सेवानिवृत्त होने के बाद उन्होंने राजनीति में कदम रखा और जाट समाज के प्रमुख नेता के रूप में पहचान बनाई।
वे 1996, 1998 और 1999 में कांग्रेस से बाड़मेर-जैसलमेर से सांसद चुने गए और 2014 में भाजपा के टिकट पर लोकसभा पहुँचे। इसके अलावा, वे बायतु विधानसभा क्षेत्र से विधायक भी रहे।
अन्य नेताओं ने भी जताया दुख
इससे पहले हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी अपने राजस्थान दौरे के दौरान मोहनगढ़ जाकर कर्नल सोनाराम के निवास पर पहुंचकर शोक संवेदनाएं व्यक्त की थीं। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए दिवंगत नेता को याद किया और परिजनों से मुलाकात की।