सीकर में बोलेरो चढ़ाकर सांड की हत्या, मुकदमा दर्ज; आक्रोश और आंदोलन की चेतावनी

0
33
सीकर में बोलेरो से सांड की हत्या के बाद पुलिस और ग्रामीणों में तनाव
सीकर में बोलेरो से सांड की हत्या के बाद पुलिस और ग्रामीणों में तनाव

📍 सीकर : जिले के नेछवा थाना क्षेत्र में बुधवार शाम बावरियों के मोहल्ले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां बोलेरो गाड़ी से एक सांड को बेरहमी से कुचलकर हत्या कर दी गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पूरे इलाके में आक्रोश फैल गया। मंगलवार देर रात ग्रामीणों और गौसेवकों ने थाने में जमकर हंगामा किया। पुलिस ने एक आरोपी को डिटेन कर लिया और मुकदमा दर्ज किया है।

मौत तक टक्कर मारता रहा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नेछवा कस्बे के बावरिया मोहल्ले में एक विवाह समारोह चल रहा था। तभी अचानक एक सांड वहां पहुंच गया। इसी बीच बोलेरो गाड़ी में सवार प्रेमचंद बावरी ने सांड को दौड़ाया और पीछे से गाड़ी चढ़ा दी। वह लगातार सांड को टक्कर मारता रहा, जब तक कि उसकी मौके पर ही मौत नहीं हो गई। लोगों ने इस घटना का वीडियो मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया और बाद में इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

महंत महावीर ने थाने का किया घेराव

इस घटना ने स्थानीय लोगों और गौसेवकों में भारी आक्रोश पैदा कर दिया। गड़ोदा शिवमठ धाम के महंत महावीर जति महाराज ने नेछवा थाने में इस संबंध में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने प्रेमचंद बावरी और शिवराज बावरी समेत अन्य लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। इसके बाद गौसेवकों और महंत महावीर जति महाराज ने थाने का घेराव कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।

पुलिस ने एक आरोपी को किया डिटेन

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। पुलिस ने एक आरोपी को गाड़ी सहित डिटेन कर लिया है और वाहन को थाने में जब्त कर खड़ा कर दिया गया है। बाकी आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।

गांव में तनाव, आंदोलन की चेतावनी

गांव में इस घटना के बाद माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि दोषियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए। गौसेवकों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here