सीरवी समाज (मुसालिया-भींवली) बेंगलुरु का बारहवां स्नेह मिलन समारोह हर्षोल्लास से संम्पन हुआ।

0
29
Seervi Samaj सीरवी समाज (मुसालिया-भींवली) बेंगलुरु का बारहवां स्नेह मिलन समारोह हर्षोल्लास से संम्पन हुआ।
Sirvi Samaj सीरवी समाज (मुसालिया-भींवली) बेंगलुरु का बारहवां स्नेह मिलन समारोह हर्षोल्लास से संम्पन हुआ।

बेंगलुरु। यहां जोगरहल्ली, तावरेकेरे स्थित आईमाता धाम में सीरवी समाज (मुसालिया-भींवली) बेंगलुरु का बारहवां स्नेह मिलन समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया, जिसमे शहर व समीपी क्षेत्रों के अलावा राज्य के अनेक प्रमुख शहरों से प्रवासी मुसालिया-भींवली ग्रामवासी सीरवी सपरिवार बड़ी संख्या में शामिल हुए। आईमाताजी की स्तुति, पूजा-अर्चना, मंगल आरती व दीप प्रज्ज्वल कर शरू हुए इस कार्यक्रम में साधारण सभा हुई।

ताराराम सोलंकी ने अतिथियों एवं सभी आगन्तुकों का स्वागत किया। साथ ही उन्होंने समस्त ग्राम मुसालिया-भींवली प्रवासी सीरवी बंधुओं से एकजुट व संगठित होकर गांव एवं समाज के विकास के लिए काम करने का आहान किया। दिन भर चले स्नेह-मिलन समारोह में जहां गांव के बड़े-बुजुर्ग सामाजिक मुद्दों पर चर्चा करने में व्यस्त रहे, वही युवाओ व बच्चों ने पुरे दिन रिंग, डिस्क थ्रो, क्रिकेट, फ़ुटबाल व रस्साकशी सहित अनेक खेलों का लुत्फ़ उठाया। पुरुषों व महिलाओं ने गीत-संगीत व नृत्य के जरिये भी मनोरंजन किया। बच्चों ने गणपति वंदना, आरती, गीत व कविताओ की प्रस्तुतियां दी।

अनेक वक्ताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। मालाराम गहलोत ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस मौके पर मे भंवरलाल सोलंकी, नेमाराम गहलोत, वालाराम गहलोत व रामलाल बर्फा सहित समाज के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here