सीहोर (मध्य प्रदेश) — मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा स्मार्ट मीटर लगाने के खिलाफ विरोध तेज़ हो गया है। सीहोर नगर में उपभोक्ताओं की नाराज़गी को देखते हुए अब कंपनी ने स्मार्ट मीटर लगाने वाली टीमों के साथ गनमैन तैनात कर दिए हैं।
67,051 मीटर का लक्ष्य, 13,680 लग चुके हैं
सीहोर के महाप्रबंधक सुधीर शर्मा ने जानकारी दी कि आरडीएसएस योजना के अंतर्गत सीहोर संभाग में 67,051 स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य है, जिसमें से अब तक 13,680 मीटर लगाए जा चुके हैं।
निपानिया में 331 घरों में लगे मीटर
उन्होंने बताया कि ग्राम निपानिया में 331 घरों में स्मार्ट मीटर लगाए गए, जिनमें 31 चेक मीटर भी शामिल हैं। जांच में पाया गया कि स्मार्ट मीटर और चेक मीटर दोनों में खपत का अंतर नहीं है, जिससे इनकी कार्यप्रणाली पर भरोसा जताया जा सकता है।
स्मार्ट मीटर से सटीक बिलिंग, सब्सिडी का लाभ
पूर्व में उपभोक्ताओं को अनुमानित बिल भेजे जाते थे, जबकि अब स्मार्ट मीटर से वास्तविक खपत पर बिल जारी किए जा रहे हैं। इसके साथ ही शासन द्वारा दी जा रही सब्सिडी का लाभ भी दिया जा रहा है।
विरोध और तोड़फोड़ के मामले भी सामने आए
तीन दिन पहले सैकड़ों उपभोक्ताओं ने स्मार्ट मीटर के विरोध में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था। वहीं दशहरा वाला बाग क्षेत्र में नाराज लोगों ने स्मार्ट मीटर तोड़ दिए थे।
कंपनी ने गिनाए लाभ
कंपनी के अनुसार, स्मार्ट मीटर से उपभोक्ताओं को यूनिट पर 25 पैसे की छूट, सुरक्षा राशि की छूट, बिल भुगतान पर 0.5% की छूट तथा बिजली खपत की जानकारी हर 15 मिनट में मोबाइल पर मिलने जैसे फायदे मिल रहे हैं।