शिव (ग्राम चक भैसका): आज शिव विधायक रविंद्रसिंह भाटी ग्राम चक भैसका स्थित श्री नागणेच्यां माता मंदिर की 15वीं वर्षगांठ के पावन अवसर पर पहुंचे। उन्होंने माता जी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया और श्रद्धालुओं से भेंट की।

इस शुभ अवसर पर पूजा-अर्चना, भजन-कीर्तन और प्रसाद वितरण जैसे धार्मिक आयोजन किए गए। विधायक भाटी ने इस मौके पर कहा कि धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराएं समाज को जोड़ने का कार्य करती हैं।

उन्होंने इस आयोजन में सम्मिलित सभी परिवारजनों द्वारा प्रदर्शित अपार स्नेह और आत्मीयता के लिए हृदय से आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया।