सिरोही में निर्माणाधीन दीवार गिरने से बड़ा हादसा, तीन मजदूरों की मौत, तीन गंभीर घायल

0
82
सिरोही में निर्माणाधीन दीवार गिरने से हादसा, मजदूरों की मौत
सिरोही में निर्माणाधीन दीवार गिरने से हादसा, मजदूरों की मौत

सिरोही : राजस्थान के सिरोही जिले के पिंडवाड़ा क्षेत्र अंतर्गत रोहिड़ा थाना क्षेत्र के भारजा गांव में सोमवार, 4 अगस्त को निर्माण कार्य के दौरान दीवार गिरने से बड़ा हादसा हो गया। निर्माणाधीन मकान की दीवार अचानक भरभराकर गिरने से छह मजदूर मलबे में दब गए, जिनमें से तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

मलबे में दबे मजदूर, राहत कार्य जारी

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक टीमें मौके पर पहुंचीं और मलबा हटाने का कार्य युद्धस्तर पर शुरू किया गया। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से दबे हुए मजदूरों को बाहर निकाला गया। प्रशासन ने जेसीबी मशीनें और राहत दलों को तत्काल तैनात किया। आशंका जताई जा रही है कि कुछ और लोग मलबे में दबे हो सकते हैं।

मृतकों में दो महिलाएं और एक युवक शामिल

मारे गए मजदूरों में पिपली उर्फ दीपली (40) पत्नी मोयला राम भील, काली पत्नी चुन्नीलाल — दोनों निवासी भारजा — और दिनेश (18) पुत्र ओरसिया निवासी वाटेरा शामिल हैं। तीनों घटनास्थल पर निर्माण कार्य में लगे हुए थे, जब यह हादसा हुआ।

तीन गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती

घायलों में मोगली (21) पत्नी सवाराम और राजू (27) पुत्र देशराम — दोनों निवासी पावटाफली, भारजा — तथा शैतान (20) पुत्र ओरसिया निवासी वाटेरा शामिल हैं। तीनों को आबूरोड के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

प्रशासन अलर्ट, हादसे की जांच शुरू

प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दीवार गिरने की वजह निर्माण में लापरवाही थी या तकनीकी खामी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जिम्मेदारों की पहचान की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here